Anupam Kher Currency Viral: 500 के नोट पर दिखे अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर नोट जमकर हो रहा है वायरल
Anupam Kher Currency Viral: इस सोशल मीडिया के ज़माने में आये दिन कोई ना कोई वीडियो या तस्वीर वायरल होते रहते हैं. लेकिन गुजरात से एक ऐसा मामला सामने आया है जो काफी हैरान कर देने वाला है. दरअसल मार्केट में एक 500 का नोट मिला है जिस पर महात्मा गाँधी (Mahatma Gandhi) की नहीं बल्कि अनुपम खेर(Anupam Kher) की तस्वीर छपी है.ये नोट जब अनुपम खेर को मिला तो वो अपनी हसी रोक नहीं पाए और मज़ाक के मूड में उन्होने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर ये तस्वीर साझा की.
ये पूरा मामला गुजरात के अहमदाबाद का है. जहां ये नकली नोट पकड़े गए हैं. इन जाली नोटों पर महात्मा गांधी की जगह अनुपम खेर की तस्वीर छपी थी. 69 वर्षीय अभिनेता अनुपम खेर ने इस जाली नोटों की बरामदगी के बारे में वीडियो भी साझा किया. ये मामला में 24 सितंबर को नवरंगपुरा(Navrangpura) पुलिस स्टेशन में सराफा व्यापारी मेहुल ठक्कर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ ठगी हुई है जिसमें उन्हें नकली नोट दिए गए हैं.
दुकानदार के साथ ठगी का मामला सामने आया
बता दें की, अब अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. विडिओ को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा, ‘लो जी कर लो बात! पांच सौ के नोट पर गांधी जी की फोटो की जगह मेरी फोटो? कुछ भी हो सकता है!’ अनुपम खेर के इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगो ने इस पोस्ट पर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कई लोग इस नोट को समझ बैठे, वैसे बता दें, ये नोट पूरी तरह से फर्जी है.
इस ठगी का शिकार हुए सराफा व्यापारी ने दावा किया कि उनके एक कर्मचारी से संदिग्धों ने 2,100 ग्राम सोने के सौदे के लिए संपर्क किया था. जिसकी कुल कीमत 1.6 करोड़ रुपये थी. इन लोगों ने 1.3 करोड़ रुपये नकद दिए और अगले दिन बाकी 30 लाख रुपये देने का वादा किया था. हालांकि सोना लेने के बाद वे गायब हो गए, जिसके बाद व्यापारी को पता चला कि सभी नोट नकली हैं.
आखिर ये पूरा मामला क्या है
नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ठक्कर से सबसे पहले ज्वैलरी शॉप मैनेजर प्रशांत पटेल ने सोने के सौदे के लिए संपर्क किया था जिसके साथ उसका काफी लंबे समय से कारोबारी रिश्ता रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘पटेल ने ठक्कर को बताया कि वह खरीदार तुरंत पूरा पैसा ट्रांसफर नहीं कर सकता और इसके बदले में 1.3 करोड़ रुपये नकद देगा.
फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को ट्रैक किया जा रहा है.फिलहाल इस मामले से ज्यादा इसमें आए बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर वाले ट्विस्ट की खूब चर्चा हो रही है.वायरल विडिओ को देख लोग अनुपम खेर का रिएक्शन पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.