Uncategorized

Greater Noida traffic relief: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए बड़ी खुशखबरी, चार मूर्ति चौक पर ट्रैफिक जाम से मिलने वाली है राहत

Greater Noida traffic relief: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की जो आबादी है उसमे काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी इस समय देखने को मिल रही है. जिसके चलते सबसे व्यस्त चौराहे गौर चौक (चार मूर्ति चौक) पर लोगों को काफी लंबे जाम के चलते कई घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं ऐसे में सुबह-सुबह उठकर ऑफिस और कामकाज में जाने वाले लोगों को इस जाम के चलते घंटों तक खड़े रहना पड़ता है.

लेकिन आपको बतादें कि अब आपको जाम में घंटो खड़े नहीं रहना पड़ेगा और न ही जाम (Greater Noida traffic relief) के खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, तो ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि बहुत ही जल्द जाम से चार मूर्ति चौक को मुक्ति दिलाने के लिए एक अंडरपास का निर्माण शुरू होने जा रहा है.

आखिर प्राधिकरण ने क्या कहा?

आपको बतादें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सबसे ज्यादा बिजी चौराहे गौर चौक से अब जाम को खत्म करने के लिए अंडरपास (Greater Noida traffic relief) के निर्माण की प्रक्रिया में काफी तेज गति आ चुकी है. कहा जा रहा है कि लगभग 300 पेड़ों को गौर चौक के 2 तरफ की सर्विस रोड से स्थानांतरित किया जाएगा. करीब 18 महीने का वक्त लगभग 93.61 करोड़ रुपये लागत वाली इस परियोजना में लगने वाला है.

दरअसल, अंडरपास के निर्माण होने से पहले सभी सर्वे पूरे हो चुके हैं और एनओसी (NOC) के लिए लगभग 15 विभागों से आवेदन किया गया है. इस काम में करीब 2 महीने का वक्त लग सकता है. मिली जानकारी के अनुसार बिजली, गैस पाइपलाइन, पानी पाइपलाइन का सर्वे हो चूका है. लगभग 12 विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिए गए है. प्राधिकरण के मुताबिक, अंडरपास (Greater Noida traffic relief) का निर्माण लगभग 2 से 3 महीने के अंदर शुरू करा दिया जाएगा.

किन विभागों में एनओसी आनी है?

तो जैसा कि हमने आपको बताया कि एनओसी के लिए लगभग 15 विभागों में प्राधिकरण की ओर आवेदन किया गया है और जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने वाला है. तो इन विभागों में आइजीएल, बिजली विभाग, आरआरटीएस, गेल, भूगर्भ विभाग, मेट्रो, अग्निशमन, जल विभाग, आदि शामिल है.

नहीं होगी यूटर्न तक जाने की आव्यशकता

गौर मूर्ति चौराहे पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अंडरपास 60 मीटर सड़क के समानांतर बनने जा रहा है. इसका मतलब यह है की वाहन इस अंडरपास से प्रताप विहार से सूरजपुर और ग्रेटर नोएडा के बीच होकर गुजरेंगे जिससे वाहनों को यूटर्न (Greater Noida traffic relief) तक जाने की आव्यशकता नहीं होगी. सरकारी सलाहकार एजेंसी राइट्स के द्वारा इसके नक़्शे को तैयार कर लिया गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button