Police and Protesters Clash: पाकिस्तान में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में भिड़ंत, एक व्यक्ति की मौत, कई लोग हुए घायल
Police and Protesters Clash: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक धार्मिक कट्टरपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिक एवं मानवाधिकार प्रदर्शनकारियों के बीच हुए झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां चलायीं. पुलिस की ओर से किए गए इस लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सिंध रवादारी मार्च (SRM) के प्रदर्शनकारी ईशनिंदा के संदिग्ध शाहनवाज कुनभर की हत्या और ‘‘सिंध में चरमपंथ’’ के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए ‘कराची प्रेस क्लब’ (KPC) के सामने एकत्रित हुए थे. उसी समय धार्मिक-राजनीतिक पार्टी ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ (TLP) के कार्यकर्ताओं ने केपीसी में घुसने की कोशिश की.जिसके बाद भीड़ उग्र हो गया और पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.
पुलिस लाठीचार्ज करने पर मजबूर
पुलिस और अर्धसैनिक रेंजर ने ‘तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान’ और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प को रोकने की भरपूर कोशिश की लेकिन भीड़ काबू में न होने पर पुलिस को मजबूर हो कर लाठी चार्ज करना पड़ा. टीवी और सोशल मीडिया पर सामने आये फुटेज में पुलिस केपीसी के बाहर महिलाओं सहित अन्य प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते दिख रही है. जिसके बाद हालात और भी जयदा बिगड़ते हुए नजर आए.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हालात पर काबू पाने के लिए पानी की बौछारें किए जाने और आंसू गैस के गोले दागे जाने के कारण एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए. वहीं उप महानिरीक्षक (डीआईजी) सैयद असद रजा (Syed Asad Raza) ने कहा कि, ‘‘दोनों समूहों से संबंधित प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.’’ साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है.
मानवाधिकार संगठनों की चिंता बढ़ी
इस घटना के बाद पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने कराची पुलिस (karachi police) की ओर से शांतिपूर्ण सभा आयोजित करने का प्रयास करते समय सिंध रवादारी मार्च से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी पर गंभीर चिंता जताई है. आयोग ने अपने एक बयान में कहा कि, “पुलिस ने HRCP के अध्यक्ष असद इकबाल बट को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया है और उन्हें मीडिया से बात ना करने की चेतावनी दी है.
HRCP is greatly concerned to learn that at least 37 protestors (including women) associated with the Sindh Rawadari March have been arrested by the Karachi police while attempting to hold a peaceful assembly to demand justice for the murder of Dr Shahnawaz Kunbher. The police… pic.twitter.com/8kiFxjClXY— Human Rights Commission of Pakistan (@HRCP87) October 13, 2024
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने गिरफ्तार किये गए लोगों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की है साथ ही उन्होंने कहा कि, “SHRC का कहना है कि आंदोलन की स्वतंत्रता हमारा मौलिक अधिकार है. ऐसे अधिकारों का सम्मान करना, रक्षा करना और उन्हें पूरा करना राज्य का कर्तव्य है.”