Crime

Metro accident Patna: मैट्रो टनल में हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत

Metro accident Patna: बिहार के पटना में मेट्रो निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा (Patna Metro Accident) हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां काम करने वाले मजदूरों ने ये दावा किया है कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अभी तक तक दो लोगों के मौत की पुष्टी की है. इनके अलावा 3 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुआ ये हादसा

ये हादसा 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात को NIT पटना मोड़ के पास हुआ है. मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि टनल के अंदर सभी मजदूर काम कर रहे थे और लोको मशीन से मेट्रो टनल के अंदर कंस्ट्रक्शन का सामान ले जाया जा रहा था. तभी अचानक मशीन का ब्रेक फेल हो गया. इस दौरान कई (Metro accident Patna) मजदूर मशीन की चपेट में आ गए. 1 मजदूर की टनल के अंदर ही मौत हो गई. 6 घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए PMCH अस्पताल ले जाया गया. अब खबर सामने आ रही है कि यहां 2 और मजदूरों ने दम तोड़ दिया है.

बता दें कि, इन मरने वालो में एक टीवीएम ऑपरेटर, एक लोको ऑपरेटर और एक हेल्पर शामिल हैं. DMRC के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर मोनिसा दुबे ने कहा है कि हादसा रात के करीब 10 बजे हुआ है. उन्होंने बताया कि मशीन में गड़बड़ी की कारण से ये हादसा हुआ है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच अभी की जा रही है. मोनिसा दुबे ने देर रात को 2 लोगों के मौत की पुष्टी की.

ओवरलोड के वजह से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया है कि टनल के अंदर के रास्ते पर ढलान है. इसलिए ब्रेक फेल होते ही वो तेजी से अंदर जा टकराई. एक स्थानीय ने दावा किया कि लोको सामान (Metro accident Patna) से पूरी तरह भरा हुआ था. एक अन्य स्थानीय ने बताया कि लोको ओवरलोड था.

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पिरबहोर थानाध्यक्ष मोहम्मद हलीम पहुंचे. पुलिस ने अब तक इन मृतकों के नाम का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कुछ न्यूज पोर्टल ने यह दावा किया है कि मरने वालों में से एक मजदूर ओडिशा का रहने वाला था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button