National

Diljit Dosanjh Live Concert: दिवाली और छठ के मौके पर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, दिलजीत दोसांझ का हुआ लाइव कंसर्ट

Diljit Dosanjh Live Concert: दिल्ली में दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को लेकर रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है, वैसे तो ये दिल्ली में त्योहारों पर आम बात है लेकिन इस बार कुछ अलग ही नज़ारे देखने को मिल रहे हैं तो वहीं रविवार के दिन कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें दिखीं. इसकी वजह दिलजीत दोसांझ का लाइव कंसर्ट भी था. दिवाली और छठ से पहले एक तरफ जहां काफी संख्या में रेल यात्रियों के कारण दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखी जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ त्योहार से पहले बाजारों में भी लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

इन 2 कारणों के अलावा दिल्ली के बहुत से इलाकों में रविवार को वाहनों की काफी लंबी कतारें देखी गईं. दिल्ली वालों के लिए रविवार का दिन बहुत ही ज्यादा खास रहा, ऐसा इसलिए हुआ क्यूंकि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के लगातार 2 कार्यक्रम (Diljit Dosanjh Live Concert) यहां हुए थे जिसकी वजह से दिल्ली के कुछ हिस्सों में वाहनों की आवा-जाही बुरी तरह से प्रभावित हुई.

बता दें कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पास भी यातायात प्रभावित हुआ, जहां दोसांझ के ‘‘दिल-लुमिनाटी इंडिया टूर 2024’’ के तहत दो दिनों में दूसरा संगीत कार्यक्रम था. गायक-अभिनेता (Diljit Dosanjh Live Concert) की एक झलक देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां एकत्र हुए थे. ऐसे में काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिली. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि खुद को भी संभालना मुश्किल था.

दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा बल तैनात

दिल्ली पुलिस ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समारोह स्थल के आसपास पर्याप्त संख्या में कुछ सुरक्षा बल तैनात किए. बता दें पुलिस द्वारा जारी यातायात परामर्श में कहा गया था कि स्टेडियम (Diljit Dosanjh Live Concert) के सिग्नल से बीपी मार्ग तक भारी मोटर वाहनों की आवाजाही शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान बीपी मार्ग, लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग और स्टेडियम के आसपास के इलाकों से गुजरने से बचें.

इसी के साथ ही मथुरा रोड पर भी वाहनों की लंबी कतारें (Diljit Dosanjh Live Concert) देखने को मिली. मथुरा रोड पर बाकि दिनों की तुलना में यातायात अधिक था, जिस कारण गाड़ियां बहुत धीमी रफ्तार से चल रही थीं. दिल्ली के रोहिणी इलाके में भी ऐसी ही स्थिति सामने आयी मधुबन चौक और रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन के बीच के हिस्से में काफी ज्यादा भीड़ थी, जो त्योहारों के समय में काफी आम बात है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button