State
Ayurvedic Health Fair: आयुर्वेद दिवस के मौके पर 29 अक्टूबर को होगा जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन
Ayurvedic Health Fair: 29 अक्टूबर 2024 यानि मंगलवार को भगवान धनवंतरी जयंती के मौके पर 9वां आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा. आपको बता दें कि पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कोटमी के कोटमी बाजार में आयुर्वेद दिवस पर सुबह के 10 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला (शिविर) का आयोजन होने वाला है. जिला आयुष अधिकारी के द्वारा आयोजित हो रहे मेले में मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे.
इन रोगों का होगा इलाज
बता दें कि यहां हर व्यक्ति के सेहत व स्वास्थ्य की रक्षा और रोगी के रोग का निवारण करने के लिए आयोजित हो रहे में शिविर (Ayurvedic Health Fair) में अलग-अलग बीमारियों जैसे सर्दी, बुखार, उल्टी, खुजली, खांसी, दस्त, अपच के अलावा कुछ पुराने रोग जैसे उदररोग, वातरोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, गुप्तरोग, मूत्ररोग, श्वांस, लिवर और हृदय से संबंधित रोगों तथा वृद्धावस्था जन्य रोगों की विशेषज्ञ चिकित्सों के द्वारा औषधि वितरण और निःशुल्क परीक्षण किया जाने वाला है.
इसके अलावा इस शिविर (Ayurvedic Health Fair) में शुगर और बीपी की जांच के साथ ही हर तरह के रोगों का परामर्श, इलाज किया जायगा और दवाईयां दी जाएंगी. बता दें कि जिला आयुष अधिकारी डॉ. सुखलाल पटेल जिला स्तरीय शिविर-मेला की अध्यक्षता करेंगे.