National

Bulldozer on Illegal Mosque: मुंबई के धारावी में अब मस्जिद कमेटी खुद तोड़ रही है अवैध निर्माण, 6 महीने पहले भेजा गया था नोटिस

Bulldozer on Illegal Mosque: आज मुंबई के धारावी में अवैध मस्जिद को तोड़े जाने की जो मियाद थी वो खत्म हो चुकी है जिसके बाद मस्जिद को तोड़ने की कार्रवाई अब शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि अवैध हिस्से को मस्जिद कमेटी अब खुद ही तोड़ रही है. मस्जिद ट्रस्ट बीएमसी इंजीनियर्स के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को खुद कर रहा है. मस्जिद के ऊपर सबसे पहले बने अवैध गुंबद को तोड़ा जाएगा, उसके बाद बाकि अवैध हिस्सों को तोड़ दिया जाएगा.

मस्जिद कमेटी ने किया था यह वादा

हरे रंग के परदे से मस्जिद ट्रस्ट ने इससे पहले अवैध निर्माण के कुछ-कुछ हिस्सों को कवर कर दिया था. यहां बीएमसी की टीम निरीक्षण करने पहुंची थी. मस्जिद ट्रस्ट का यह कहना है कि जो भी कार्रवाई होगी वो कानून के अंतर्गत होगी. इससे पहले खुद धारावी की महबूब ए सुभानिया मस्जिद में अवैध निर्माण को तोड़ने का मस्जिद ट्रस्ट ने वादा किया था और लगभग 5 दिन इस वादे की मियाद को खत्म हुए हो चुके हैं, पर आज से मस्जिद को तोड़ने (Bulldozer on Illegal Mosque) का काम शुरू हो गया है.

इसके अलावा अवैध मस्जिद तोड़े जाने पर पुणे में भी हंगामा मच चूका है. वहीं हिमाचल के कुल्लू में आज अवैध मस्जिद (Bulldozer on Illegal Mosque) के खिलाफ हिंदू संगठन हल्ला बोल रहे हैं साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं.

पुणे में अवैध मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर

आधी रात में महानगर निगम ने अवैध निर्माण के खिलाफ ये कार्रवाई की है. दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद महानगर निगम का ये एक्शन हुआ है जिसमें यह कहा गया था कि जितने भी अवैध धर्म स्थल पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में मौजूद हैं, उन्हें तोड़ (Bulldozer on Illegal Mosque) दिया जाए. सभी अवैध निर्माण वाले धर्म स्थलों को महानगर निगम ने 6 महीने पहले नोटिस भेजा था पर उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया था, इसके बाद ये कार्रवाई महानगर निगम ने की. अब वहां के मुसलमान इस एक्शन के बाद से जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button