World

क्या PM पद से इस्तीफा देंगी शेख हसीना? बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा देख भारत सरकार ने किया अपील

PM Sheikh Hasina: बांग्लादेश(Bangladesh) हिंसा की चपेट में हैं. दिन पर दिन वहां हिंसा बढ़ती जा रही है. बीते दिन रविवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका सहित कई शहरों में हिंसा देखने को मिली जिसके कारण पहली बार बांग्लादेश में राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दी गयी है. हिंसा और कर्फ्यू को देखते हुए भारत सरकार(Indian government) ने भी एक खास अपील की है.

दरअसल कई महीने से चल रही छात्रों द्वारा धरना आज एक बहुत बड़े हिंसा के रूप में उभर रही है. रविवार को बांग्लादेश के राजधानी ढाका सहित कई शहरों में एक बार हिंसा भड़की और सैकड़ों लोगों को घायल कर दी. अब तक इस हिंसा से 100 ज्यादा लोगो ने जान गवा दी है और सैकड़ों लोग जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे हैं. पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए बार बार आंसू गैस के गोले छोड़ रहे हैं.

रविवार को छात्रों ने पुलिस और सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ झड़प और तोड़ फोड़ की जिसके कारण बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना(Sheikh Hasina) ने शाम 6 बजे अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू की घोषणा कर दी है. इस इस घोसणा के बाद अब भारत सरकार भी एक्शन में आ गयी है और अपील की है.

भारत सरकार ने की अपील

बांग्लादेश की बिगड़ी हालात को देख भारत सरकार ने सभी भारतीयों से सख्त सलाह दिया है कि, अगले आदेश तक वो बांग्लादेश की यात्रा न करें. साथ ही उन्होंने कहा है कि वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है.अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. इसके लिए बांग्लादेश स्थित भारतीय उच्चायोग ने फोन नंबर जारी किए हैं.ये नंबर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 हैं.

Bangladesh में प्रदर्शन की वजह

बांग्लादेश में करोड़ों लोग प्रदर्शन में उतरे हुए है. प्रदर्शन में वो एक ही मांग कर रहे है कि पीएम शेख हसीना प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दें. बता दें, शेख हसीना जनवरी में लगातार चौथी बार सत्ता में लौटीं हैं. वह बांग्लादेश में 15 साल से भी ज्यादा समय से शासन कर रही हैं.हालांकि प्रदर्शनकारी एक छात्र संगठन है जो कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण का विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने पहले पप्रदर्शन किया जो कि अब हिंसा का रूप ले लिया है.

अब यहां सवाल ये उठता है कि क्या शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देंगी या नहीं. हालात को देखते हुए यही कयास लगाया जा रहा है कि शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना ही होगा. अगर शेख हसीना पीएम पद से इस्तीफा देती है तो एक सैन्य सरकार उनकी जगह लेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button