Uncategorized

Rajendra Pal Gautam Join Congress:पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के साथ साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी कांग्रेस में होंगे शामिल

Rajendra Pal Gautam Join Congress: हरियाणा में गठबंधन के दौरान आज कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका दे दिया है. आप विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम(Rajendra Pal Gautam) आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जी हाँ राजनीति जगत में फिर एक बार फेरबदल देखने को मिल रहा है. आपको बता दें, राजेंद्र पाल गौतम वहीं नेता है जो 2022 में हिंदू देवी-देवताओं पर दिए बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए थे जिसके बाद वह आम आदमी पार्टी मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

ख़बरों के अनुसार, आज कांग्रेस मुख्यालय में आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम के साथ साथ कई नेता कांग्रेस पार्टी की सदस्य्ता लेंगे. खबरे यह भी आ रही है कि हरियाणा चुनाव से पहले बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) और रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) कांग्रेस पार्टी का हिस्सा बनेंगे. कयास लगाया जा रहा है कि हरियाणा चुनाव में विनेश फोगाट को कांग्रेस टिकट दे सकती है.

इसके अलावा आज कांग्रेस पार्टी का बैठक भी है. जिसमे हरियाणा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.

सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ !
जय भीम ! pic.twitter.com/vzwfO8mCHB— (समण) Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) September 6, 2024

आपको बता दें, पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम कांग्रेस ज्वाइन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमे उन्होंने लिखा, सामाजिक न्याय व सभी क्षेत्रों में बहुजन समाज की हिस्सेदारी तथा भागेदारी के संघर्ष को गतिमान करने के लिए मैं आम आदमी पार्टी के सभी पदों व सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button