Panwar resign from Rajya Sabha: कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, हरियाणा शपथ समारोह में मिलेगा एहम मंत्रालय
Panwar resign from Rajya Sabha: भाजपा नेता और हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक कृष्ण लाल पंवार (Krishna Lal Panwar) ने राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है. जी हां सोमवार की शाम कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़(Jagdeep Dhankhar) को अपना इस्तीफा सौंपा है. इस्तीफा सौंपते हुए हुए कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि वे इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा में नई पारी शुरू कर रहे हैं. यह एक नियम है जिसका वह पालन कर रहे हैं.
दरअसल कृष्ण लाल पंवार इसराना के विधायक चुने जा चुके है. वह अब हरियाणा में अपनी नई पारी शुरू कर रहे है, जिसके कारण उन्हें राजयसभा से इस्तीफा देना पड़ा.इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कृष्ण लाल पंवार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट डालते हुए लिखा, ”नई दिल्ली में माननीय सभापति महोदय श्री जगदीप धनखड़ जी को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा और इसराना के विधायक के रूप में जनसेवा के अपने नए कर्तव्य की ओर कदम बढ़ाये. नई पारी की शुरुआत के लिए सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें.”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसराना को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हूँ।— Krishan Lal Panwar (@KrishanLPanwar) October 14, 2024
उन्होंने आगे एक और पोस्ट डालते हुए लिखा, ”आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में इसराना को एक बेहतर और विकसित क्षेत्र बनाने के लिए कृत संकल्पित हूं.”
बता दें दो दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह(Haryana oath ceremony) होगा, जिसमे कयास लगाया जा रहा है कृष्ण लाल पंवार को एक एहम मंत्रालय दिया जाएगा. वह पहले भी मनोहर सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. वहीं हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कृष्ण लाल पंवार ने इसराना सीट से कांग्रेस को 13578 वोटों से हराया था.