Sports

ICC Champions Trophy 2025 की तारीख आई सामने, पाकिस्तान का दौरा करेगी भारतीय टीम!

ICC Champions Trophy 2025 की तारीख आई सामने, पाकिस्तान का दौरा करेगी भारतीय टीम!

ICC Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जानी है। इस वैश्विक टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। हालांकि, अभी तक ये स्पष्ट नहीं है कि आखिर भारत पाकिस्तान का दौरा करेगा या नहीं। दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत सरकार टीम इंडिया को पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा क्योंकि टीम इंडिया के वहां पर जाने से उन्हें कई तरह से फायदे होने वाले हैं। हालांकि, अंतिम फैसला भारत सरकार का ही होगा।

बता दें कि इस टूर्नामेंट में ICC ओडीआई रैंकिंग की शीर्ष 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इसके लिए अब ICC ने तारीख भी तय कर ली है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। यानी ICC इसे 20 दिनों में समाप्त करना चाहती है। तो वहीं इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि ICC के सदस्य सभी बोर्डों को तारीखों की सूचना दे दी गई है और अब इसको लेकर आगे की तैयारी की जा रही है।

ICC Champions Trophy 2025

Champions Trophy की बात करें तो ये टूर्नामेंट आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था, जब पाकिस्तानी टीम ने भारत को फाइनल में हराया था। उस समय ऐसा माना जा रहा था कि ये इस तरह का आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन अब ICC इसकी वापसी करा रही है और ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है।

अगर भारत की बात करें तो इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अगर भारत सरकार अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार करती है तो ये हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास ही थे लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम को भेजने से मना कर दिया था और इसके बाद से एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला गया था, जहां पर मेन इन ब्लू ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे।

दरअसल, साल 3 मार्च 2009 को ऐसा दिन था जब श्रीलंका की टीम बस पर लाहौर में आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। बस पर अंधाधुंध फायरिंग हुई थी और इसके बाद से ही कोई भी टीम पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रही है लेकिन पिछले कुछ सालों से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button