Buiseness

FirstCry IPO ने आज शेयर बाजार में ली धांसू एंट्री, एक लॉट पर इतना फायदा

FirstCry IPO ने NSE पर कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए है, जबकि BSE पर शेयरों की लिस्टिंग 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर हुई है.

FirstCry IPO बच्चों के कपड़े और उनसे जुड़े अन्य प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने वाले प्लेटफॉर्म के शेयरों की स्टॉक मार्केट में धांसू एंट्री (FirstCry IPO Listing) हुई है. सप्ताह के दूसरे दिन FirstCry Listing की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लिमिटेड (Brainbees Solutions Limited) के शेयर NSE पर 40 फीसदी प्रीमियम पर 651 रुपये पर लिस्ट हुए है.

एक लॉट पर लगभग 6000 रुपये का फायदा

FirstCry की पैरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस की शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी NSE पर FirstCry Listing कंपनी के शेयर 40 फीसदी प्रीमियम के साथ 651 रुपये पर लिस्ट हुए, जबकि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शेयरों की लिस्टिंग 34.4% प्रीमियम के साथ 625 रुपये पर हुई. फर्स्टक्राई आईपीओ का इश्यू प्रााइस 465 रुपये था.ऐसे देखा जाये तो इसमें बोली लगाने वाले निवेशकों को हर एक शेयर पर करीब 186 रुपये का फायदा हुआ है और एक लॉट पर 5,952 रुपये की कमाई की है.

6 से 8 अगस्त तक खुला था FirstCry IPO

दरअसल बच्चों के कपड़े, जूते और अन्य सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनी FirstCry IPO ने बीते 6 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन किया गया था और निवेशकों ने 8 अगस्त तक FirstCry पर पैसे लगाए थे. FirstCry IPO का साइज 4,193.73 करोड़ रुपये का था और इसके तहत कंपनी ने 1666 करोड़ रुपये कीमत के 35,827,957 फ्रेश शेयर, जबकि 2527.73 करोड़ रुपये के 54,359,733 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए पेश किए थे.

FirstCry ने तय किया था ये प्राइस बैंड

FirstCry IPO के तहत कपंनी ने 440-465 रुपये प्रति शेयर का प्राइसबैंड तय किया और इसके जरिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर जारी किए गए थे. FirstCry IPO के तहत 32 शेयरों का लॉट साइज तय किया था और निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए बोली लगाते हुए कम से कम 14,880 रुपये का निवेश किया था. अब बाजार में लिस्टिंग के साथ ही एक लॉट के लिए लगाई गई उनकी रकम एक झटके में बढ़कर 20,832 रुपये हो गई है.

पहले ही ग्रे-मार्केट में मिल रहे थे संकेत

ग्रे-मार्केट में FirstCry IPO की दमदार लिस्टिंग के संकेत इसकी परफॉर्मेंस को देखते हुए पहले ही मिल रहे थे. इस आईपीओ को क्वालिफाइड इंस्टीटूशनल बायर्स (QIB) से 19.30 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हो गया था, तो वहीं नॉन इंस्टीटूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 4.68 गुना भरा होया था. इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स (Retail Investors) कैटेगरी 2.31 गुना सब्सक्राइब्ड की वृद्धि हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button