National

PM Modi on Gandhi Jayanti: गांधी जयंती के मौके पर बच्चों के साथ पीएम ने लगाई झाड़ू, जनता को दिया ये संदेश

PM Modi on Gandhi Jayanti: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता आभियान में हिस्सा लिया, जिसके चलते दिल्ली में स्कूली बच्चों के साथ उन्होंने झाड़ू लगाई. इस मौके पर लोगों से प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छता आभियान में हिस्सा लेने की भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि आप सभी लोगों से मेरा यह आग्रह है कि आप भी आज अपने आसपास स्वच्छता व साफ-सफाई से जुड़ी मुहिम का हिस्सा जरूर बनें. ‘स्वच्छ भारत’ की भावना आपकी इस पहल से और भी ज्यादा मजबूत होगी.

PM ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2024’ कार्यक्रम में कहा कि गांधी जी व देश की महान विभूतियों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे हम सब एक साथ मिलकर पूरा करेंगे. हमें आज (PM Modi on Gandhi Jayanti) का दिन इस बात की प्रेरणा देता है. आज यानि 2 अक्टूबर के दिन कर्तव्यबोध से मैं भी भरा हुआ हूं साथ ही उतना ही भावुक भी हूं. स्वच्छ भारत मिशन की यात्रा आज 10 वर्ष के मुकाम पर पहुंच गयी है.

लोगों ने लिया ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों में हिस्सा

प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम (PM Modi on Gandhi Jayanti) में कहा कि पुरे देश भर में बीते पखवाड़े में करोड़ों लोगों ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. मुझे जानकारी मिली है कि पुरे देशभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ के 15 दिनों में करीब 27 लाख से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं और 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि मैं हर भारतीय का आभार व्यक्त करता हूं.

जनता को पीएम ने दिया ये संदेश

पीएम मोदी ने कार्यक्रम (PM Modi on Gandhi Jayanti) को संबोधित करते हुए यह कहा कि आज इस खास पड़ाव पर स्वच्छता से जुड़े हुए लगभग 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत भी हो चुकी है. ऐसे में मिशन अमृत के अंतर्गत वॉटर और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट देश के अलग-अलग शहरों में बनाए जाएंगे. इसके अलावा कचरे से बायोगैस पैदा करने वाले गोबरधन प्लांट हो या फिर नमामि गंगे से जुड़ा काम, स्वच्छ भारत मिशन को ये सारे काम एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले हैं.

क्यूंकि स्वच्छ भारत मिशन जितना ज्यादा सफल होगा, उतना हमारा देश और भी ज्यादा चमकेगा. कार्यक्रम में स्वच्छता मिशन (PM Modi on Gandhi Jayanti) में शामिल व हिस्सा लेने वाले स्वच्छता कार्यकर्ताओं, एथलीटों, धर्म गुरुओं, गैर सरकारी संगठनों और मशहूर हस्तियों समेत सभी लोगों की प्रधानमंत्री मोदी ने जमकर तारीफ की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button