Amit Shah Birthday: केंद्रीय गृहमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी ने लिखा खास नोट, योगदान पर किया जिक्र
Amit Shah Birthday: राजनीतिक गलियारों में आज जश्न का माहौल बना हुआ है. आज 22 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपना योगदान दे रही है. अमित शाह का खास दिन हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) द्वारा इस खास दिन को और भी खास बनाना लाजमी है. आज यूपी के कई स्थानों पर BJP कार्यकर्ताओं की ओर से अमित शाह का जन्मदिवस मनाया जा रहा है.
बता दें, अमित शाह BJP के लिए बेहद ही खास सदस्य है. अमित शाह गृहमंत्री से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उस दौरान BJP ने 2019 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचते हुए 300 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज की थी. उनकी एहमियत पीएम मोदी बखूबी जानते है. पीएम मोदी का मानना है अमित शाह बेहद ही मेहनती इंसान है.
Best wishes to Shri Amit Shah Ji on his birthday. He is a hardworking leader, who has devoted his life towards strengthening the BJP. He has made a mark as an exceptional administrator and is making many efforts to realise the vision of a Viksit Bharat. Praying for his long and…— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2024
अमित शाह के जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की है. पीएम मोदी ने लिखा, ”अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. वे एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन भाजपा को मजबूत करने में समर्पित कर दिया है”. पीएम मोदी ने आगे लिखा, ”उन्होंने एक असाधारण प्रशासक के रूप में अपनी पहचान बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूँ.”
सीएम योगी ने दी बधाई
अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी… pic.twitter.com/86gJw7BZkC— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 22, 2024
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुलडोज़र बाबा योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने भी अमित शाह को बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि. ”अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जननेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! समृद्ध, सुरक्षित और सशक्त राष्ट्र के निर्माण हेतु आपकी प्रतिबद्धता ने माँ भारती को निरंतर गौरवभूषित किया है. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना है”