Delhi News: आप विधायक ने सरकारी कर्मचारी से की मारपीट, FIR हुआ दर्ज
Delhi News: राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर सनसनी मची हुई है. आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी(Akhilesh Pati Tripathi) के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है. उनपर आरोप लगा है कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली सरकार के एक कर्मचारी के साथ मारपीट की है. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस जाँच पड़ताल में लगी हुई है.
बता दें, अखिलेश पति त्रिपाठी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके से विधायक हैं. 2013 में वह पहली बार विधायक बने उसके बाद तब से वह लगातार उस सीट से विधायक चुने जा रहे है. उनपर आरोप लगा है कि वह दिल्ली जल बोर्ड के फील्ड असिस्टेंट के साथ मारपीट किये है, जिसके कारण उनपर मॉडल टाउन पुलिस स्टेशन(Model Town Police Station) में FIR दर्ज किया गया है.
पीड़ित कर्मचारी ने पुलिस से शिकायत के दौरान बताया कि दिल्ली आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की, पीड़ित को लात घुसे और थप्पड़ भी मारें. पुलिस ने पीड़ित का बयान सुन FIR दर्ज कर ली है साथ ही जांच भी शुरू कर दी है. बता दें, पीड़ित की उम्र 59 वर्ष बताया जा रहा है.
पहले भी आप विधायक पर लग चूका है मारपीट का आरोप
आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर साल 2022 में भी मारपीट का आरोप लगा था. मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले गुड्डू हलवाई और मुकेश बाबू ने उनपर आरोप लगाया था उनका कहना था कि वे विधायक के पास समस्याओं से जुड़ी शिकायत लेकर पहुंचे थे, तभी विधायक ने उनके साथ मारपीट की. यह मामला जुलाई 2022 का है.