Train derail plot: ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, ट्रैक पर रखे गए थे 70 किलो के सीमेंट ब्लॉक
Train derail plot: कुछ बदमाशों ने अजमेर के सरधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशनों के बीच 2 स्थानों पर रेलवे ट्रैक में 70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक रख दिए थे. हालाँकि मालगाड़ी ट्रेन ने इन ब्लॉकों को तोड़ दिया और आगे निकल गई जिससे किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार रात हुई है, जब फुलेरा से अहमदाबाद की ओर मालगाड़ी जा रही थी.
आखिर क्या है पूरा मामला?
70 किलो वजनी सीमेंट के ब्लॉक रखने का जो मकसद था वो ट्रेन को डीरेल (Train derail plot) करने का था, पर गनीमत रही कि ट्रेन के इंजन ने उन ब्लॉकों को तोड़ दिया और ट्रेन को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा. फुलेरा-अहमदाबाद मार्ग पर यह घटना हुई है. डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन (डीएफसीसी) के अधिकारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस घटना की रिपोर्ट मांगलियावास थाना पुलिस में दर्ज कराई.
जांच के दौरान यह पता चला कि सीमेंट के 2 ब्लॉक रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग स्थानों पर रखे गए थे. जब मौके पर रेलवे कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि एक ब्लॉक टूटकर ट्रैक के पास गिरा हुआ था, वहीं आगे बढ़ने पर एक और ब्लॉक टूटकर गिरा मिला.
दर्ज हुआ केस
अजमेर के मांगलियावास थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ इस मामले में रेलवे अधिनियम व सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत यह मामला (Train derail plot) दर्ज किया गया है. आपको बतादें कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और अब इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर इस घटना के पीछे कौन जिम्मेदार है.
इस तरह की घटनाएं जो रेलवे की सुरक्षा को लेकर हो रही हैं वे काफी ज्यादा गंभीर और चिंता का विषय हैं, जिस वजह से पुलिस ऐसी घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और मामले (Train derail plot) की तह तक जाने का प्रयास कर रही है