AAP release Haryana Election List: कांग्रेस के साथ गठबंधन के खबरों के बीच, AAP ने हरियाणा चुनाव को लेकर जारी की पहली लिस्ट
AAP release Haryana Election List: हरियाणा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के तरफ से पहली लिस्ट जारी होने के बाद आज आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. हरयाणा चुनाव को लेकर कांग्रेस के साथ गठबंधन की चर्चाओं के बीच AAP ने बहुत बड़ा कदम उठा लिया है. AAP ने पहली लिस्ट जारी कर दी है जिसमे 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट जारी होते ही हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता(Sushil Gupta) ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा एलान किया है.
📢Announcement 📢
The Party hereby announces the following candidates for the state elections for Haryana Assembly.
Congratulations to all 💐 pic.twitter.com/Ulca3eVppu— AAP (@AamAadmiParty) September 9, 2024
दरअसल AAP और कांग्रेस के बीच गठबंधन में काफी देरी हो रही थी, जिसके कारण आज AAP ने पहली लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट जारी होने के बाद AAP हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने मीडिया से बात की इस दौरान उन्होंने कहा “हमने पहली सूची जारी कर दी है और जल्द ही आपको दूसरी सूची भी मिल जाएगी. अब चुनाव के लिए बहुत कम समय बचा है. हमने ईमानदारी से गठबंधन के लिए इंतजार किया. हर विधानसभा में संगठन मजबूत है और वह मजबूत संगठन चाहता था कि हम चुनाव लादेन”.
उन्होंने आगे कहा, ”हमने अपना धैर्य दिखाया है और उसके बाद हमने अपनी लिस्ट जारी की. हम INDIA गठबंधन के पार्टनर थे. हम सिर्फ नेशनल लेवल पर INDIA गठबंधन के पार्टनर हैं.” आपको बता दें, AAP के तरफ से पहली लिस्ट जारी होने से पहले सुबह ही सुशील गुप्ता ने गठबंधन को लेकर बताया था कि वे शाम तक इंतजार करेंगे.
#WATCH | Delhi: On releasing first list of 20 candidates for Haryana Assembly polls, AAP Haryana chief Sushil Gupta says, “…We’ve released the 1st list and soon you will get the 2nd list. Now there is very little time left for the elections. We waited honestly (for the… pic.twitter.com/TBPkzC1bU4— ANI (@ANI) September 9, 2024
कब होगा हरियाणा में वोटिंग
हरियाणा विधानसभा चुनाव की वोटिंग 5 अक्टूबर को एक चरण में होंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी. इससे पहले 3 दिन का समय है उम्मीदवारों द्वारा नामांकन दाखिल करने का, इसकी अंतिम तारीख 12 सितंबर है.