MCB district issues exam guidelines: छात्रावास अधीक्षक परीक्षा के लिए एमसीबी जिले में हुए दिशा-निर्देश जारी
MCB district issues exam guidelines: 15 सितम्बर 2024 को छात्रावास अधीक्षक (THS24) की परीक्षा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर के द्वारा 22 परीक्षा केन्द्रों पर दिन के 12:00 बजे से लेकर 02:15 बजे तक आयोजित की जाएगी. बतादें कि दिशा-निर्देश परीक्षार्थियों के लिए जारी किए गए हैं, जिनके मुताबिक करीब 1 घंटे पहले हर परीक्षार्थी को पहुंचना जरुरी है, जिससे उनके मूल पहचान पत्र से उनकी पहचान की जा सके साथ ही परीक्षा में उन्हें प्रवेश की अनुमति दी जा सके.
किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षार्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि परीक्षा (MCB district issues exam guidelines) से वे एक दिन पहले ही अपने परीक्षा केन्द्र की भौगोलिक स्थिति से परिचित हो जाएं.
यह चीजें हैं अनिवार्य
आपकी जानकारी के लिए बतादें कि मूल फोटो पहचान पत्र जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, पैन कार्ड, या फोटोयुक्त अंकसूची परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए आव्यशक है. परन्तु फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी. परीक्षा केन्द्र में मूल पहचान पत्र के अभाव में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं इसके अलावा, मोबाइल या अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केन्द्र (MCB district issues exam guidelines) में ले जाना प्रतिबंधित