कांग्रेस को महाराष्ट्र में बड़ा झटका, अशोक चव्हाण ने छोड़ी पार्टी..
महाराष्ट्र में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने राज्य में पार्टी को छोड़ने का फैसला कर लिया है। स्पीकर को उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है। साथ ही कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने की घोषणा कर दी है।
ऐसा अनुमान हैं कि वह महाराष्ट्र के सत्तासीन भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले को लिखे एक पत्र में चह्वाण (65) ने कहा कि वह पार्टी छोड़ रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भी उन्होंने विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौप दिया है ।
महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी और मिलिंद देवड़ा ने भी चह्वाण के कांग्रेस छोड़ने से कुछ दिन पहले ही पार्टी छोड़ी दी थी।
भाजपा में चह्वाण के शामिल होने की अटकलों के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पत्रकारों से बातची करते हुए उन्होंने बातों-बातों में
चव्हाण के भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए है । फडणवीस ने कहा की ‘आगे-आगे देखो होता है क्या।’
अशोक चह्वाण मराठावाड़ा क्षेत्र में नांदेड़ जिले से आते हैं। उनके पिता दिवंगत शंकरराव चह्वाण भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके है। अशोक चव्हाण विलासराव देशमुख की सरकार में सांस्कृतिक मामलों, उद्योग, खान और प्रोटोकॉल मंत्री रहे। 2019 में वह नांदेड़ जिले की भोकर सीट से विधायक बने। वे 2008 से 2009 और फिर 2009 से 2010 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं । मुंबई में अशोक चह्वाण ने आदर्श आवासीय घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर 2010 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था।
वे दो बार सांसद और चार बार विधायक रह चुके हैं। 2015 से लेकर 2019 तक महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभाई है । 1987 में वे पहली बार लोकसभा के सांसद चुने गए थे । 2014 में दूसरी बार सांसद बने। इसके अलावा एक बार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके है ।