Politics

Vande Bharat: छत्तीसगढ़ में वंदे भारत पर हुआ पथराव, पीएम मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने से पहले ही ट्रेन हुआ चकनाचूर

Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( विकसित भारत के लिए कई सारे प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनको प्रयासों को तोड़ने के लिए विपक्षी पार्टियां तमाम कोशिश कर रही है. 16 सितंबर को पीएम मोदी(PM Modi) वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) का वर्चुअल हरी झंडी दिखाने वाले थे. जिसकी तैयारी जोरो शोरो से की जा रही थी. छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के बीजापुर(Bijapur) में वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल के दौरान पथराव की ख़बरें सामने आ रही है.

दरअसल शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ के बीजापुर में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल चल रहा था. ट्रायल के दौरान ट्रेन पर 5 लोगो ने पथराव करना शुरू कर दिया जिसके कारण ट्रेन के 3 कोच के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए है.

यह पथराव बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर किया गया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों पर रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि अभी तक इस पथराव का कारण सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है यह पांचों आरोपी बागबाहरा के ही निवासी है. इनकी पहचान शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव है.

RPF के अधिकारी ने बताया पूरा मामला

इस मामले को लेकर RPF के अधिकारी परवीन सिंह(Parveen Singh) ने बताया कि, वंदे भारत ट्रेन जो 16 तारीख से चलने वाली है उसका ट्रायल रन था. महासमुंद से सुबह 7.10 पर ट्रेन निकली.9 बजे के करीब बागबाहरा के पास कुछ असमाजिक तत्वों ने चलती गाड़ी पर पथराव कर दिया. ट्रेन में हमारी सपोर्टिंग पार्टी हथियार के साथ थी. उन्होंने सूचना दी. सूचना के बाद तुरंत एक टीम गई और उसने जांच की और पांच आरोपी पकड़े गए.

आपको बता दें, इस पथराव के कारण वंदे भारत ट्रेन को बहुत नुकसान हुआ है. वंदे भारत ट्रेन के तीन कोच C2-10, C4-1, C9-78 के शीशे टूट गए है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या परसो यानी 16 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा पाएंगे या नहीं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button