Violence in Bahraich: बहराइच में भड़की हिंसा, मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों को दिया चेतावनी
Violence in Bahraich: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हिंसा को 2 दिन बीत गए हैं लेकिन अभी भी तनाव बना हुआ है. मूर्ति विसर्जन के दौरान यहां कुछ लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की और गोलीबारी भी की. इस घटना के दौरान 22 साल के रामगोपाल मिश्रा(Ramgopal Mishra) की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने वहां जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की. सोमवार को फिर से हिंसा भड़कने के बाद बहराइच के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
पल-पल का अपडेट ले रहे हैं CM योगी
बहराइच में हुए हिंसा मामले पर खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Yogi Adityanath) पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. इस हिंसा के बीच CM योगी ने टॉप अधिकारियों को फील्ड पर उतारा है. आज लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी रामगोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात करेंगे. रामगोपाल मिश्रा के परिजन लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. पीड़ित परिजनों के साथ बहराइच से भाजपा के विधायक सुरेश्वर सिंह (Sureshwar Singh) हैं. वही पीड़ित परिवार को लखनऊ लेकर जा रहे हैं. इस पुरे मामले पर BJP विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा है कि, मामले की जांच हो रही है. जो भी दोषी होंगे. उनके ऊपर सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
बहराइच में क्यों भड़की हिंसा ?
बता दें कि मूर्ति विसर्जन के दौरान बहराइच में एक तरफ डीजे बजा तो वहीं दूसरी तरफ से पत्थर चले, फिर गोलियां चली. इस हिंसा में एक हिंदू युवक का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया. इसके बाद हिंसा और ज्यादा भड़क गई. दर्जनों घरों में आग लगा दिया गया. जिसके बाद एसटीएफ चीफ अमिताभ यश (Amitabh Yash) को बहराइच जाकर हालात को कंट्रोल करना पड़ा.
हिंसा की चपेट में आया अस्पताल
इस हिंसा में एक अस्पताल को भी आग के हवाले कर दिया गया. लखनऊ सेवा अस्पताल नाम का ये हॉस्पिटल बाइक शो रूम के बगल में ही था. यहां भी दंगाईयों ने अपना गुस्सा उतारा और अस्पताल को तहस नहस करने के साथ ही अस्पताल में रखी दवाइयों को जला दिया. उपद्रवी देर तक खुलेआम उत्पात मचाते रहे. बाइक शो रूम और अस्पताल में आग लगाने के बाद भी भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद उन्होंने कई घरों में आग लगा दी. घर में रखे सारे सामानों को उपद्रवी ने जला डाला. काफी लोग इन उपद्रवियों के बीच फंस गए थे. जिन्हे पुलिस ने बाहर निकाल कर सुरक्षित जगह तक पहुंचाया.
सीएम योगी का अपराधियों को चेतावनी
बहराइच में इस दंगे ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी राज के लॉ एंड ऑर्डर को खुलेआम चैलेंज किया है. सीएम योगी भी इस पत्थरबाजी के तुरन्त बाद एक्टिव हो गए हैं. योगी ने बहराइच में माहौल खराब करने वालों को बड़ी चेतावनी दी है. सीएम योगी ने कहा जिसने भी ये अपराध किया उसे किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जाएगा .