Filmi

August Netflix 2024 OTT Releases:ओटीटी प्लेट फॉर्म पर लगने वाला है वेब सीरिज और शोज का मेला, जाने कब कौन सा शो होगा रिलीज

August Netflix 2024 OTT Releases: ओटीटी नेटफ्लिक्स पर अगस्त के महीने में मनोरंजन का मेला लगने वाला है. सिनेमा प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना काफी एंटरटेनमेंट भरा होने वाला है. बता दें कि नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेट फॉर्म (August Netflix 2024 OTT Releases) पर इस बार एक साथ कई सारी मनोरंजन से भरी हुई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली हैं.

दरअसल, हर महीने ओटीटी प्लेटफॉर्मस पर कई सारी फिल्में और वेबसीरिज और कई शोज रिलीज होते हैं. इसी तरह अगस्त का महीना भी सिनेमा के चहाने वालों के लिए फिर से नेटफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म वेबसीरीज और शोज का भरपूर मनोरंजन ला रहा है. जहां पर आपको भारत की फिल्मों के साथ-साथ विदेशी कई शोज और वेबसीरीज देखने को मिलेगीं. जिसमें आपको क़ॉमेडीके साथ-साथ एक्शन का भरपूर तड़का मिलेगा. आज हम आपको उन्हीं फिल्मों और वेबसीरीज के बारे में बताएगें कि कब कौन सी वेबसीरीज, शोज और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी.

इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है नाम साउथ की डॉक्यूमेंट्री “मॉडर्न मास्टर्स”

“मॉडर्न मास्टर्स”इस फिल्म को साउथ के दिग्गज जाने-माने फिल्ममेकर एस एस राजामौली ने बनाया हैं. वैसे तो इन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्में बनाई हैं, लेकिन पहली बार इन्होंने एक डॉक्यूमेंट्री पर काम किया है और बनाई है. इस बार वो अपनी डॉक्यूमेंट्री ‘मॉडर्न मास्टर्स- एसएस राजामौली’ ला रहें हैं. इनकी ये फिल्म 2 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है.

वहीं दूसरे नंबर पर आता है अमेरिकन शो “अ गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर”

“शो अ गुड गर्ल्स गाइड टू मर्डर” एक अमेरिकन शो है. जिसे अगस्त के शूरूआत यानि की 1 अगस्त को ही रिलीज किया जा रहा है. अगर इस शो की कहानी की बात करें तो यह शो एक 17 साल की नाबालिक लड़की के करियर पर बेजड हैं. इस शो को डॉली वेलस (Dolly Wells) द्वारा डायरेक्ट किया गया है.

तीसरे नंबर पर आती है फिल्म “फिर आई हसीन दिलरुबा”

“फिर आई हसीन दिलरुबा” एक भारतीय फिल्म है जो कि 9 आगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी.बता दें की ये फिल्म 2021 में आई फिल्म हसीन दिलरुबा का ही एक सीक्वल है. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म क्राइम, ड्रामा के साथ-साथ संस्पेंस पर भी बेजड है. इस फिल्म के कास्ट टीम में आपको विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू मैन रोल अदा करते हुए नजर आएंगें.

चौथे नंबर पर आती है द अंब्रेला अकेडमी

आपको बता दें कि यह शो सुपरहीरो कॉमेडी ड्रामा टेलीविजन सीरीज द अंब्रेला अकेडमी का ही दूसरा सीजन हैं जो नेटफ्लिक्स पर 8 अगस्त को रिलीज होने वाला है.इस शो में आपको भरपूर कॉमेडी का तड़का और भरपूर ड्रामा देखने को मिलेगा.

पांचवे नंबर पर आता हैं लव नेक्स्ट डोर

बता दें कि लव नेक्स्ट डोर एक कोरियन सीरीज हैं जो कि अगस्त के मिडल के आस-पास यानि 17 को रिलीज होगा. अगर इसके राइटर की बात करें तो इसे शिन हा-यून द्वारा लिखा गया हैं और यू जे-वोन द्वारा निर्देशित किया गया है. इसमें जंग हे-इन और जंग सो-मिन मैन रोल करते हुए नजर आएंगें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button