Vinesh Phogat Disqualified: इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट आखिर क्यों नहीं खेल सकती फाइनल ? इस कारण से पहुंची हॉस्पिटल
Vinesh Phogat Disqualified: एक ही दिन में 3-3 इतिहास रचने वाली विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) हॉस्पिटल में भर्ती है. ख़बरों के मुताबिक मात्र 100 ग्राम वजन कम करने के लिए विजय फोगाट आज बीमार पड़ गई हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना वजन कम करने की कोशिश कर रही थी जिसके कारण उनकी बॉडी में पानी की कमी हो गयी और उन्हें डिहाइड्रेशन का शिकार होना पड़ा.
दरअसल विनेश फोगाट बहुत मेहनती है उन्होंने तीन अहम मैच के खेले जिसमे उन्होंने एक बड़ा इतिहास रच दिया. मैच के बाद उन्हें पता चला कि उनका वजन 100 ग्राम बढ़ गया है. जिसे कम करने के लिए उन्होंने दिन में मैच में के बाद शाम को आराम छोड़ Exercise करने लगीं, क्योंकि उन्हें भारत के लिए गोल्ड ला सकें.
बता दें, उन्होंने पूरी रात इतना मेहनत किया घंटों रस्सी कूदी, दौड़ लगाई और साइक्लिंग की जिसके कारण वह रात में सोइ भी नहीं. इस कारण वह बेहोश हो गयी और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अब सभी का मानना है कि विनेश फोगाट को ओलंपिक से खाली हाथ ही लौटना पड़ेगा. ख़बरें ये भी आ रही है कि फाइनल में पहुंचने के बावजूद उन्हें सिल्वर मेडल तक नहीं मिलेगा, उनका नंबर सबसे आखिरी कर दिया जाएगा.
Fainted & Hospitalized due to Dehydration, sources say [India Today]
Vinesh Phogat, after a sleepless night trying to lose weight, missed the target by just 150 grams.
This is one of the most devastating moments in Indian sports history.
How do we even cope with this? 💔 pic.twitter.com/t2svRdJb9s— زماں (@Delhiite_) August 7, 2024
अब खबर आ रही है कि विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है. बता दें कि कल 6 अगस्त को विनेश फोगाट 50 किलों वजन के साथ फाइनल के लिए सेलेक्ट हुई थी लेकिन आज उनका 100 ग्राम वजन बढ़ गया जिसके कारण पेरिस ओलंपिक 2024(Paris Olympics 2024) के फाइनल से उन्हें बाहर कर दिया गया है.