Tirupati Laddu controversy: पीएम मोदी और सीएम चंद्रबाबू नायडू से कांग्रेस नेता ने मांगा इस्तीफा, राहुल गांधी ने कही बड़ी बात
Tirupati Laddu controversy: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. देश के अलग अलग कोने से राजनीतिक पार्टियां इसपर सवाल उठायें जा रहे हैं. तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मुद्दा इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के तरफ रुख कर दिया है. जी हां प्रसाद में मिलावट को लेकर चल रहे विवाद ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. तो वहीं इन सभी मामलों को देखते हुए राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
दरअसल बीते दिन इस मामले को लेकर जांच रिपॉर्ट आई थी जिसमे साफ़ हुआ था कि तिरुपति बालाजी मंदिर के लिए बनाए जाने वाले लड्डू में सुवर की चर्बी, मछली का तेल, बीफ मीट, गोमांस की चर्बी और घाटियां सामग्री का इस्तेमाल किया गया. लैब से आई इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद मामला और भी तेजी से बढ़ गया है. मामले को देख कांग्रेस नेता राशिद अल्वी(Rashid Alvi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) और सीएम चंद्रबाबू नायडू (Chandrababu Naidu) से इस्तीफे की मांग की है.
#WATCH | On Tirupati Prasadam row, Congress leader Rashid Alvi says, “…Today, the Andhra Pradesh government & BJP are together. BJP does not have any interest in beef or Dharma. BJP plays with the feelings of the people. If beef grease is used at such a pious place to make… pic.twitter.com/MvAjBtWlBD— ANI (@ANI) September 20, 2024
प्रसाद विवाद को देखते हुए राशिद अल्वी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, तिरुपति आस्था का स्थान है और अगर ऐसी चीजें हो रही हैं तो यह आस्था के साथ खिलवाड़ के अलावा और कुछ नहीं है. बीजेपी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस सरकार में ऐसा नहीं हो सकता. उन्होंने आगे यह भी कहा है कि, आज आंध्र प्रदेश सरकार और बीजेपी एक साथ हैं. बीजेपी को बीफ या धर्म में कोई दिलचस्पी नहीं है. बीजेपी सिर्फ लोगों की भावनाओं के साथ खेलती है.
आगे कहा कि, अगर बीफ ग्रीस का प्रयोग ऐसी पवित्र जगह पर लड्डू बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, मैं कहूंगा कि पीएम मोदी और सीएम को इस्तीफा दे देना चाहियें.ये करोड़ों लोगों की आस्था का सवाल है. पीएम और सीएम को सत्ता में बने रहने का कोई अब अधिकार नहीं है.
प्रशासन को हमारे धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के बाद राहुल गांधी ने भी सरकार को घेरा है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले पर सवाल खड़े किये है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा, ”तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में प्रसाद के अपवित्र होने की खबरें परेशान करने वाली हैं. भगवान बालाजी भारत और दुनियाभर में लाखों श्रद्धालुओं के लिए पूजनीय देवता हैं. यह मुद्दा हर श्रद्धालु को आहत करेगा और इस पर गहराई से विचार करने की जरूरत है.” राहुल गांधी ने सरकार से आग्रह करते हुए लिखा कि ‘पूरे भारत में प्रशासन को हमारे धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा करनी होगी.’
The reports about the defilement of the Prasad at Sri Venkateshwara temple in Tirupati are disturbing.
Lord Balaji is a revered deity for millions of devotees in India and across the world. This issue will hurt every devotee and needs to be thoroughly looked into.
Authorities…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2024