U.S के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए प्रयास कर रहे प्रयास..
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति पद के लिए प्रयास कर रहे हैं। इस बीच शनिवार को ट्रंप के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में विवेक रामास्वामी भी शामिल हुए। दोनों को साथ में देख सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो गए। ट्रंप-रामास्वामी को साथ देख उप-राष्ट्रपति पद के कयास लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा कि क्या रामास्वामी ही अमेरिका के अगले उप राष्ट्रपति बनेंगे।
दरअसल, ट्रंप के समर्थकों ने शनिवार को मार-ए-लागो में मैगा-मैगा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें ट्रंप के साथ ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप भी शामिल हुईं थीं। पूर्व अमेरिकी प्रथम नागरिक और अमेरिकी प्रथम महिला के साथ-साथ विवेक रामास्वामी, उनकी पत्नी अपूर्वा टी रामास्वामी, फ्लोरिडा गवर्नर रॉन डेसेंटिस और फ्लोरिडा की प्रथम महिला केसी डेसेंटिस सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और नेता शामिल हुए थे। 2020 में आए कोरोना महामारी के बाद मार-ए-लागो में यह पहला कार्यक्रम है। बता दें, ट्रंप के लिए जनवरी काफी उथल-पुथल भरा रहा, जिसमें जीओपी जीतने, आयोवा, न्यू हैम्पशायर और नेवादा में प्राथमिक जीत के साथ-साथ, कैपिटल हिल में हुई हिंसा के लिए कोर्ट का राष्ट्रपति पद के लिए आपत्रता वाले फैसले के खिलाफ जद्दोजहद करना भी शामिल रहा। इसलिए ट्रंप समर्थक अपने नेता को खुश करने की हर कोशिश कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने शुरू कर दिए कयास
ट्रंप और रामास्वामी के साथ आने पर नेटिजन्स ने प्रतिक्रिया व्यक्त की। सोशल मीडिया पर जेसिका रीड क्रॉस ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें ट्रंप रामास्वामी का अभिवादन करते और उन्हें मंच पर बुलाते हुए दिख रहे हैं। क्रॉस ने कैप्शन लिखा कि- मुझे थोड़ा अजीब लग रहा है। वहीं, एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या रामास्वामी उपाध्यक्ष होंगे। मैं जानना चाहता हूं कि उप राष्ट्रपति का चयन कौन करेगा। वहीं, एक और यूजर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ट्रंप उपराष्ट्रपति पद के लिए विवेक रामास्वामी को ही चुनेंगे। ट्रंप और रामास्वामी को साथ देख सोशल मीडिया पर कई अटकलें लगने लगीं। लोगों ने इसे लेकर काफी पोस्ट किए, जिसमें कोई यूजर दावा कर रहा है तो कोई यूजर सवाल कर रहा है।