Stree 2 Release Date: स्त्री 2′ अब 15 को नहीं इस दिन होगी रिलीज, रात के 9:30 बजे उतारा जाएगा पहला शो
Stree 2 Release Date Change: अगस्त का महीना चल रहा है और इन दिनों कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने की कतार में लगी हुई हैं. इस बार अगस्त का महीना सिनेमा प्रेमियों के लिए भरपूर मनोरंजन ला रहा है. इसी बीच अपनी डरावनी और कॉमेडी सीन्स से लोगों का मनोरंजन करने के लिए आ रही श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की नई फिल्म “स्त्री 2” की रिलीज होने की तारीख बदल दी गई.
बता दें कि इन दिनों सिनेमाघरों में एक से एक सुपरहिट फिल्मों की एंट्री (Stree 2 Release Date Change) हो रही है. कई फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने आते ही बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया तो कई ऐसी फिल्में हैं जो दर्शकों के लिए तरसती हुई नजर आई हैं लेकिन, अगस्त का महीना इस बार ऐसा आया है जो दर्शकों के मनोरंजन में कोई कमी नहीं होने दे रहा है. इस महीने में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक इमोशन से लेकर डरावने सिन्स तक आपके लिए सबकुछ मौजूद है.
इसी के चलते कई ऐसी फिल्में हैं जिनका क्रेज लोगों में उनके रिलीज होने से पहले ही देखा जा सकता है.उन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म हैं मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और फेमस एक्टर राजकुमार राव की नई फिल्म स्त्री 2. जिसका क्रेज लोगों में उसके सिनेमाघरों में उतरने से पहले ही देखने को मिल रहा है. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज होने की तारीख बदल (Stree 2 Release Date Change) दी गई है.
इस दिन होगी रिलीज
इस साल कई सारी हॉरर फिल्में सिनेमाघरों में उतारी गई थीं. जिनमें से कईयो ने तो खूब ही कमाल का कलेक्शन किया और सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया. जिनमे से कई फिल्मों में डरावने सिन्स के साथ हंसी का भी खूब तड़का देखने को मिला तो वहीं, किसी फिल्म (Stree 2 Release Date Change) में डरावने सिन्स के साथ एक्शन का खूब धमाल देखने को मिला लेकिन, अब अगस्त आया है तो इस महीने में भी सिनेमा प्रेमियों के लिए एक और फुल कॉमेडी और डरावनी फिल्म मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
हम बात कर रहे हैं श्रद्धा और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 की, जो कि अब 15 अगस्त को न रिलीज होकर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
बता दें कि पहले 15 अगस्त को स्त्री 2 फिल्म के साथ- साथ कई और फिल्में भी रिलीज होने वाली थी. जिनमें जाने-माने एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) की नई फिल्म वेदा और फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay kumar) की नई फिल्म खेल खेल भी थी, ये तीनों फिल्म एक साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब स्त्री 2 के मेकर्स ने इस फिल्म के रिलीज होने की तारीख मे कुछ बदलाव (Stree 2 Release Date Change) कर दिए.
स्त्री के मेकर्स ने इस कारण से किया रिलीज की तारीख में बदलाव
बात करें कि इस फिल्म के मेकर्स ने अचानक से इसकी रिलीज (Stree 2 Release Date Change) होने की तारीख आखिर क्यों बदल दी तो, यह कहे सकते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे पहले अपना कब्जा जमाने और जमाए रखने के लिए मेकर्स ने ऐसा किया तो यह गतल नहीं होगा और फिर इस फिल्म का दर्शक काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे.
दर्शकों का इंतजार खत्म करने और उन्हें सरप्राइज करने के लिए इसे 15 अगस्त से पहले रिलीज करने का फैसला किया है. इस फिल्म (Stree 2 Release Date Change) का पहला शो सिनेमाघरों में 14 अगस्त की रात को 9:30 बजे शूरू किया जाएगा. इस बात की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने खूद दी. इसी के साथ उन्होंने ये भी लिखा की “वो एक स्त्री है तो वो कुछ भी कर सकती हैं इसलिए वो आपके लिए फिर से एक रात पहले.”