Bigg Boss OTT 3 Day 31: शिवानी का पहली बार दिखा खौफनाक गुस्सा, कृतिका से झगडे दौरान उठाया चाकू
Bigg Boss OTT 3 Day 31: बिग बॉस के घर में 31वे दिन सना सुल्तान और वाइल्ड कार्ड अदनान को घर से बेघर कर दिया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर ओपिनियन जारी है तो वहीं अब आज की रात बिग बॉस के घर में भयानक होने वाली है. पहली बार शिवानी कुमारी का गुस्सा देखने को मिलेगा और साथ ही कृतिका का धक्का मुक्की भी आपको हैरान कर देगा.
सोशल मीडिया पर कृतिका और शिवानी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे शिवानी चाकू लिए दिखाई दे रही हैं. कृतिका और शिवानी की बहस इस बात पर होती है कि कृतिका ने शिवानी खाना बनाने से पहले नहाने के लिए बोल दिया जिसपर शिवानी चिढ जाती है. कृतिका ने शिवानी को बोला खाना बनाने जा पहले शावर लेलो जिसपर शिवानी बोलती है सुबह का खाना नहीं बनाना शाम का बनाना है.
यह जवाब सुन कृतिका भड़क जाती है और जोर जोर से चिल्लाने लगती है कृतिका सबसे बोलती है शिवानी ने पैरो खुजलाया है और उसी हाथ से खाना बनाने जा रही है. इस बात पर शिवानी मुकर जाती है और बोलती है कृतिका झूठ बोल रही. जिसके बाद कृतिका और शिवानी का तू तू मैं मैं शुरू हो जाता है जिसके बाद कृतिका शिवानी पर चढ़ने लगती है और बीच धक्का मुक्की शुरू हो जाती है उस दौरान शिवानी के हाथ में चाकू होता है.
शिवानी का गुस्सा पहली बार बिग बॉस के हाउस में देखने को मिलता है जिससे दर्शक बेहद ही खुश हो रहे हैं. और ये वीडियो सोशल तेज़ी से वायरल हो रहा है इसके अलावा कृतिका शिवानी का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे गेम के दौरान कृतिका हार जाती है और शिवानी से बहस करने लगती है. उस दौरान कृतिका शिवानी को बत्तमीज़ भी बोलती है.
ये सारा नाटक आज के एपिसोड में देख सकते है. आज आप 9 बजे जिओ सिनेमा पर शिवानी और कृतिका का झगड़ा लाइव एन्जॉय कर सकते है.