Sheikh Hasina in India: शेख हसीना के विमान ने भारत से लिया उड़ान, क्या भारत दे रहा शेख हसीना का साथ ?
Sheikh Hasina in India: बांग्लादेश की स्थिति अभी भी सही नहीं है. वहां प्रदर्शन अभी भी जारी है. प्रदर्शन में लोगो की मांग थी की शेख हसीना(Sheikh Hasina) प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें. बढ़ते प्रदर्शन को देख शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा के साथ ही उन्होंने बांग्लादेश छोड़ भारत आ गयी. अब खबर आ रही है कि शेख हसीना अपने हिंडन एयरबेस से आज सुबह 9 बजे उड़ान भर भारत छोड़ कहीं और चली गयी है. आइये जानते है शेख हसीना कहां और क्यों गयी है.
दरअसल बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन के दौरान बीते दिन सोमवार शाम को शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद ढाका से अगरतला के रास्ते गाजियाबाद(Ghaziabad) के हिंडन एयरबेस में आ गई थीं. शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी.
शेख हसीना के गाजियाबाद आते ही राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान ख़बरें आ रही थी की शेख हसीना जब तक लंदन नहीं जा रही तब तक यहीं भारत में रुकेंगी, लेकिन आज सुबह 9 बजे गाज़ियाबाद से शेख हसीना का C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उड़ान भरा. जिससे सभी लोग बोलने लगे शेख हसीना भारत छोड़ कहीं और चली गयी है. हालांकि ऐसा नहीं है शेख हसीना अभी भी भारत है. जो एयरक्राफ्ट आज सुबह गाजियाबाद से रवाना हुआ है उसमे शेख हसीना नहीं थी.