Election Results 2024 Live: राम मंदिर भी नहीं दे रहा BJP का साथ
अयोध्या की लोकसभा सीट पर जानिए कौन है BJP से आगे
Ram Mandir: आज का दिन देश के लिए बेहद खास है। आज 4 जून राजनीतिक दलों को लिए अच्छा और बेकार साबित होने वाला है। सुबह 8 बजे से चुनावी नतीजे सामने आ रही है जहां उत्तर प्रदेश में Ram Mandir को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनावी रैलियों में अक्सर चर्चा कर वोट हासिल करने में लगी हुई थी अब उन्हें जोर का झटका लगा है। जी हाँ चुनाव के नतीजों को देखें तो NDA को भारी नुकसान हो रहा है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में एनडीए की सीटें कम हो रही हैं।
BJP के लिए Ram Mandir एक ऐसा हथियार था जिससे वोट बैंक भर सकता था हालांकि ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। दरअसल राम मंदिर की लहर में लोकसभा की दो ऐसी सीटों पर NDA पिछड़ती नजर आ रही है, जिसका रामायण से नाता है। हम बात कर रहे है फैजाबाद और सीतामढ़ी लोकसभा सीट की।
इन दोनों सीटों की चर्चा इस लिए किया जा रहा है कि,राम मंदिर बनने के बाद BJP और NDA को इन सीटों पर बड़ी जीत का अनुमान था। इनके अलावा जनता को भी कहीं न कहीं यकीन था की राम मंदिर के वजह से पीएम मोदी को वोट जरूर जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं हुआ है अयोध्या की सीट यानी फ़ैजाबाद लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद 1 लाख 46 हजार से ज्यादा वोट मिल चुके है। तो वहीं BJP के सीटिंग एमपी लल्लू सिंह 1 लाख 41 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर बने हुए।
अभी चुनावी नतीजे आने में काफी वक्त है ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता लेकिन अभी के आकड़े के अनुसार BJP की हार 70% तक लग रही है।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh Election Result: कांग्रेस नेता Bhupesh Baghel ने EVM बदलने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग ने दिया करारा जवाब