Pappu Yadav’s big move: अपनी क्षेत्र की जनता के साथ पप्पू यादव ने बड़ा खेल किया: जानिए ये हैरान कर देने वाला मामला
Pappu Yadav’s big move: अपने क्षेत्र की जनता के साथ बार-बार डॉक्टरों को निशाने पर लाने वाले सांसद पप्पू यादव ने एक बड़ा खेल खेला है. आपको बतादें कि 50 फीसदी के छूट वाला हेल्थ कार्ड पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने जिले के बीपीएल मरीजों के लिए जारी किया है. इसके अलावा पप्पू यादव ने कहा है कि 50 परसेंट की छूट पैथोलॉजी जांच कराने पर इस कार्ड को साथ ले जाने वालों को मिलने वाली है.
लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अपने क्षेत्र के लोगों को सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) जिन जांच घरों में जाने के लिए बोल रहे हैं उनमे से बहुत से जांच घर ऐसे हैं जो अवैध हैं. पप्पू यादव के सांसद ऑफिस की तरफ से जारी करवाए गए हेल्थ कार्ड में मौजूद अधिकतर डायग्नोस्टिक सेंटर को टेक्नीशियन चला रहे हैं. और कोई भी डॉक्टर वहां उपलब्ध नहीं हैं. वहीं बहुत से जाँच घर ऐसे भी हैं जिनके रजिस्ट्रेशन तक नहीं हुए हैं. तो ऐसे में सांसद पप्पू यादव गरीबों की भलाई करके जांच घरों में छूट का दावा कैसे कर सकते हैं.
पहले किया विरोध, अब भेज रहे मरीजों को
पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) ने पूर्णिया का सांसद बनने के बाद से ही यह दावा किया था कि अधिकतर जांच घरों का पूर्णिया में रजिस्ट्रेशन नहीं है और वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. इसके अलावा सिविल सर्जन से मिलकर पप्पू यादव ने इन सभी जांच घरों को बंद कराने की मांग की थी. पर उन्हीं जांच घरों का अब खुद हेल्थ कार्ड बनवा कर वो मरीजों को वहां भेज रहे हैं. बतादें कि पप्पू यादव के इस खेल की पूरी जाँच-पड़ताल एक अंग्रेजी अखबार ने की है.
अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पूर्णिया नगर क्षेत्र के अंतर्गत पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) के सांसद कार्यालय ने लाइन बाजार क्षेत्र में संचालित होने वाले करीब 37 डायग्नोस्टिक सेंटरों का नाम जारी कर दिया है, जहां पर मरीज काफी छूट का लाभ आराम से उठा सकते हैं. अपनी पहचान का खुलासा न करते हुए पूर्णिया के एक सीनियर डॉक्टर ने यह बताया है कि शायद ही आपको इस लिस्ट में किसी प्रमुख डायग्नोस्टिक सेंटर का नाम मिल जाए.
अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) की लिस्ट में मौजूद अधिकतर सेंटर को टेक्नीशियन चला रहे हैं. जिससे पता चलता है कि वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं हैं. तो ऐसे में शायद ही कोई डायग्नोस्टिक सेंटरों की रिपोर्ट पर डॉक्टर का विश्वास करेगा.
पप्पू यादव करेंगे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई
डॉक्टरों की बढ़ी हुई फीस को लेकर पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) ने कहा कि इसे कम करना होगा. ऐसा लंबे वक्त तक नहीं चल सकता. उन्होंने कहा है कि छठ पूजा तक मैं इंतजार कर रहा हूं. लेकिन उसके बाद हम उन डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिन लोगों की फीस कम नहीं होगी. क्यूंकि पूर्णिया के डॉक्टरों की तुलना में दिल्ली और मुंबई के बड़े डॉक्टर्स भी काफी कम फीस लेते हैं.
IMA को वास्ता नहीं
आपको बतादें कि पप्पू यादव (Pappu Yadav’s big move) ने इस बात का ये एलान किया था कि वे IMA यानि इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की सहमति से पूर्णिया के डॉक्टरों की फीस को कम करा रहे हैं. पर खुद को आईएमए की स्थानीय इकाई ने इस मामले से अलग किया और इस मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया. वहीं डॉ. सुभाष कुमार सिंह ने जो आईएमए के पूर्णिया चैप्टर के सचिव हैं उन्होंने कहा कि आईएमए की सेंट्रल कमेटी के निर्देशों का वे पालन करने के लिए बाध्य हैं. आईएमए दिल्ली से निर्देश मिलने के बाद ही कोई भी बात जो फीस कम करने संबंधी होगी वो की जाए