Orient AEON BLDC Fan, बिजली की बचत भरपूर, रिमोट से होगा ऑपरेट
Orient AEON BLDC Fan को भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. फैन में BLDC मोटर, एंटी-डस्ट ब्लेड, रिमोट कंट्रोल फीचर और दमदार लुक देखने को मिल रहा है. इस फैन की कीमत 4,599 रुपये बताई जा रही है. जानिए इसके बारे में विस्तार से…
आपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग महंगे से महंगे सामान का इस्तेमाल करते रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही एक सीलिंग फैन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ लुक में दमदार है, बल्कि इसमें BLDC मोटर का आपको मिलता है. इस खूबसूरत सीलिंग फैन का नाम Orient AEON BLDC Fan है. घर की खुबसूरती को बढ़ाने के लिए Orient AEON BLDC Fan आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. यह फैन कई एडवांस फीचर्स और रिमोट सपोर्ट के साथ आपको मिलता है.
क्या होगी बिजली की बचत ?
जिसकी Orient AEON BLDC Fan के नाम से ही पता चलता है कि इसमें BLDC मोटर का उसे किया गया है. जबकि स्टैंडर्ड फैन में AC Motors का इस्तेमाल किया जाता है. आपको बता दे कि आमतौर पर स्टैंडर्ड मोटर के साथ आने वाले सीलिंग फैन 70-75 वाट्स की बिजली की खपत करते हैं, जबकि BLDC मोटर पर चलने वाले फैन मात्र 28-32 वाट्स बिजली की ही खपत करते हैं.अगर आपको साधारण शब्दों में कहा जाए तो BLDC मोटर की मदद से बिजली की 50 पर्सेंट तक सेविंग होती है.
इसमें मौजूद एंटी-डस्ट ब्लेड, साफ करना है आसान
Orient AEON BLDC Fan के ब्लेड को साफ करना बेहद ही आसान है. क्योकि कंपनी ने इस फैन में एंटी-डस्ट ब्लेड दिए हैं.जिस से इसे साफ करना बहुत ही आसान है. कंपनी ने इसमें डबल बॉल बेयरिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया है.
Orient AEON BLDC Fan में प्रीमियम मैटेलिक फिनिश के साथ मॉडर्न ब्लेड का इस्तेमाल किया गया है,जिससे यह आपके घर के इंटीरियर को और ज्यादा खूबसूरत बनता है.कंपनी ने इसमें और भी कलर वेरिएंट शामिल किये हैं.
कोई नहीं होगा शोर
बता दे कि BLDC पंखों में ब्रश नहीं हैं, जिसकी वजह से फ्रिक्शन नहीं होता है और पंखा चलने पर साउंड नहीं करता है. नार्मल पंखों में मौजूद ब्रश घूमते समय आपस में रगड़ते हैं, जिस की वजह से आवाज होती है.
फैन के साथ मिलता है रिमोट कंट्रोल
Orient AEON BLDC Fan के साथ एक रिमोट कंट्रोल में फैन ऑन और ऑफ करने का ऑप्शन है.और साथ ही इसके अलावा स्पीड बढ़ाने और कम करने का ऑप्शन तथा इसमें टाइमर को सेट करने का ऑप्शन आता है.साथ ही इसके साथ इसमें LED लाइट को भी ऑन करने का ऑप्शन है. फैन के अंदर एक बल्ब मौजूद है जो रिमोट के बटन से लिंक है,