Nirmala Sitharaman ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, जल्द होगा 2025 के लिए अंतिम बजट पेश
Nirmala Sitharaman ने संभाला वित्त मंत्रालय का कार्यभार, जल्द होगा 2025 के लिए अंतिम बजट पेश
लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए भारतीय जनता पार्टी की सीनियर लीडर Nirmala Sitharaman ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार बुधवार को संभाल लिया. जल्द ही निर्मला सीथारमन साल 2025 के लिए अंतिम बजट पेश करने वाली हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली तीसरी सरकार के विकसित भारत और प्राथमिकता की दिशा को ये तय करेगा. वित्त सचिव टी.वी.सोमनाथन और दूसरे बड़े अधिकारियों ने नॉर्थ ब्लॉक स्थित कार्यालय में निर्मला सीथारमन का स्वागत किया.
जारी रहेंगे 2014 से हुए सुधार
खबर है कि, आधिकारिक बयान में यह कहा गया है कि कॉरपोरेट और वित्त मामलों के मंत्री को कार्यभार संभालने के बाद अलग-अलग विभागों के सचिवों के द्वारा मौजूदा नीतिगत मुद्दों की जानकारी दी गई है। निर्मला सीथारमन ने कहा कि पूरी तरह अपने नागरिकों के जीवन की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और आगे भी इस संबंध में सरकार कदम उठाती रहेगी। निर्मला सीथारमन ने आगे कहा कि जो सुधार 2014 से किए गए थे वो आगे भी जारी रहेंगे, और इससे व्यापक आर्थिक स्थिरता और वृद्धि भारत हासिल करेगा।
सबसे Nirmala Sitharaman ने की ये अपील
सीतारमण ने विभागों को Nirmala Sitharaman ने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्यक्रम को ज्यादा ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाना है, इसके साथ ही प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत’ के सपने को पूरा करने के लिए जिम्मेदार नीतियां बनाने की उन्होंने अपील की। आपको बतादें कि Nirmala Sitharaman ने कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ को अपनाती है। इसके अलावा सभी स्तर के लोगों से अर्थव्यवस्था को मजबूत और सकारात्मक बनाने के लिए निर्मला सीथारमन ने सहयोग की अपील की है।