National

Pakistani Plot Foiled: एक बार फिर पाकिस्तानी साजिश हुई नाकाम! चुनावों से पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल

Pakistani Plot Foiled: 10 फीट की गहराई में आतंकियों ने कुछ हथियार और गोला-बारूद छुपाये. ऐसा बताया जा रहा है कि इंटेलिजेंस एजेंसी और स्पेशल इलेक्शन ऑब्जर्वर के द्वारा इस बात की जानकारी दिए जाने के बाद इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने अंजाम दिया. अनुमान लगाया जा रहा है कि आतंकियों के आकाओं ने पाकिस्तान के इशारे पर इन हथियारों को छिपाया था जिससे वे जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनावों को बाधित कर सके और इलाके में आतंकियों की मदद से एक डर जैसी स्तिथि उत्पन्न हो सके.

सुरक्षाबलों के मिली बड़ी उपलब्धि

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर श्रीनगर आधारित भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक पोस्ट के जरिए कहा है कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एक जॉइंट ऑपरेशन चलाया था.

OP RAUTA, KERAN #Kupwara#Kashmir@adgpi@NorthernComd_IA pic.twitter.com/aH4H2yfpiM— Chinar Corps🍁 – Indian Army (@ChinarcorpsIA) September 12, 2024

इसमें ये बताया गया कि इलाके की तलाशी के बीच काफी ज्यादा मात्रा में हथियार, विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद हुए, जिसमें हथगोले, AK 47 के कारतूस, IED बनाने में इस्तेमाल सामग्री व बाकि सामान मौजूद है. सेना ने कहा कि आगामी घटनाओं और मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह (बरामदगी Pakistani Plot Foiled) काफी खास है साथ ही सुरक्षाबलों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है.

बुधवार को 2 आतंकियों की लाश मिली

आपको बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 2 आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में हुई एक मुठभेड़ में मारे गए. बुधवार को अधिकारियों ने बताया था कि 2 आतंकवादियों के शव घटनास्थल से बरामद (Pakistani Plot Foiled) किए गए हैं, जिनके बारे में यह माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान के हैं.

इसके अलावा मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से एक पिस्तौल, एक AK राइफल, एक एम-4 कार्बाइन और भारी मात्रा में गोला-बारूद व खाद्य सामग्री बरामद की गई है. आतंकवादियों के खिलाफ घने जंगल में यह एक पहला सफल अभियान (Pakistani Plot Foiled) है, जहां पिछले 6 महीनों में 6 से ज्यादा मुठभेड़ हो चुकी हैं वहीं 28 अप्रैल को मुठभेड़ में 1 ग्राम रक्षा रक्षक और 19 अगस्त को 1 CRPF इंस्पेक्टर की जान जा चुकी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button