NEET UG 2024 :NEET की परीक्षा होगी दोबारा, जानिए किन छात्रों को कब और कैसे देना होगा दोबारा परीक्षा
किन छात्रों को कब और कैसे देना होगा दोबारा परीक्षा
NEET UG 2024 : NEET की परीक्षा कई दिनों में सुर्ख़ियों में है। अब NEET को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) में दूसरी याचिका पर सुनवाई हुई। जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने दुबारा एग्जाम कराने का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET की परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी दी है। उन्होंने NEET की परीक्षा कब होगी, कब परिणाम आएंगे इन सारे सवालों का जवाब दिया है।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट में NEET परीक्षा को लेकर दूसरी याचिका पर सुनवाई के दौरान निर्णय लिया गया कि ग्रेस मार्क वाले छात्रों के लिए NEET की परीक्षा दोबारा आयोजित किया जाए। इस बात की जानकारी NTA की तरफ से दी गयी है। NTA की तरफ से कहा गया कि 12 जून को हुई बैठक में छात्रों का डर दूर करने के लिए कुछ निर्णय लिए गए हैं। जिसमे परीक्षा की तारीख से लेकर कई सारी चीज़ो पर बात हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने NEET की परीक्षा को लेकर बताया कि 1563 छात्रों के लिए 23 जून को एक बार फिर परीक्षा होगा। यानी कि 1563 ग्रेस मार्क वाले छात्रों को ही दोबारा एग्जाम देना होगा। जिसका परिणाम 30 जून से पहले आ जाएगा। इस मामले की सुनवाई जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने की। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि एग्जाम में केवल वो छात्र ही शामिल होंगे जिनको ग्रेस मार्क मिले थे।
केंद्र सरकार का NEET को लेकर जवाब
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि 10, 11 और 12 तारीख को बैठक हुई थी। जिसमे समिति ने सिफारिश की है कि 1563 उम्मीदवारों के नंबर रद्द कर दिए जाएंगे। केवल प्रभावित छात्रों के लिए ही दोबारा परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि आपकी बात NTA ने मान ली है। वो ग्रेस मार्क को हटा रहे हैं।
बता दें, NTA ने कहा कि 1563 उम्मीदवारों के लिए परीक्षा 23 जून को होगी और रिजल्ट 30 जून से पहले आएगा, ताकि 6 जुलाई से होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो।