Mohammad Zubair Statement: विवादित बयान को लेकर फसे मोहम्मद जुबैर, गंभीर मामले में केस दर्ज
Mohammad Zubair Statement: अपने बयानों के कारण हमेशा विवादों में रहने वाले मोहम्मद जुबैर (Mohammed Zubair) एक बार फिर से बुरी तरह से फस चुके हैं. दरअसल यति नरसिंहानंद (Yati Narsinghanand) के एक सहयोगी की शिकायत के बाद ऑल्ट न्यूज़ (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर पर एक गंभीर मामले में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि 7 अक्तूबर की शाम को गाजियाबाद पुलिस ने मोहम्मद ज़ुबैर पर अन्य कथित आरोपों के अलावा धार्मिक समुदायों के बीच नफ़रत को बढ़ावा देने के आरोप में केस दर्ज किया है.
मोहम्मद जुबैर ने दिया था नफरती भाषण
डासना देवी मंदिर(Dasna Devi Temple) के पुजारी नरसिंहानंद को 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में दिए गए कथित नफरती भाषण(Hate Speech) को लेकर कई एफआईआर और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. इससे पहले बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश पुलिस(Uttar Pradesh Police)ने पुजारी नरसिंहानंद को उनके सहयोगियों के साथ हिरासत में लिया था.
मोहम्मद जुबैर ने दी प्रतिक्रिया
इस बीच अपने ऊपर एफआईआर दर्ज होने को लेकर मोहम्मद जुबैर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए बयान में जुबैर ने कहा है कि, ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है. गाजियाबाद पुलिस ने बिना किसी सत्यापन के एफआईआर दर्ज की है. ऐसे अन्य पत्रकार भी थे जिन्हें खबर दी गयी. लेकिन मेरे खिलाफ एफआईआर जानबूझकर दर्ज किया गया है.’ गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, मोहम्मद जुबैर के खिलाफ शिकायत यति नरसिंहानंद सरस्वती ट्रस्ट की महासचिव उदिता त्यागी ने कविनगर थाने में कराई थी.
यति नरसिंहानंद के भड़काव बयान पोस्ट कर कार्रवाई की मांग करने पर ऑल्ट न्यूज़ के सह संस्थापक @zoo_bear के ख़िलाफ़ ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने FIR दर्ज की!#Zubair #StandWithZubair pic.twitter.com/m9twQDdacK— Mohammad Irshad (@mdirshadkne) October 7, 2024
मुसलमानों को भड़काने का आरोप
महासचिव उदिता त्यागी ने शिकायत में गंभीर आरोप लगाया कि मोहम्मद जुबैर ने उनके खिलाफ मुसलमानों को भड़काने के लिए 3 अक्टूबर को नरसिंहानंद के एक पुराने कार्यक्रम की वीडियो क्लिप शेयर किया था. उन्होंने शिकायत में यह भी दावा किया की जुबैर ने उनके खिलाफ और अधिक कट्टरपंथी भावनाओं को भड़काने और नफ़रत फ़ैलाने के लिए सोशल मीडिया पर पुजारी की वीडियो क्लिप शेयर की थी.