Kedarnath Rescue Operation: श्रद्धालुओं को केदारनाथ में रेस्क्यू कर रहे हैं SDRF के जवान, 2200 से अधिक यात्रियों की बचाई जान
Kedarnath Rescue Operation: बादल फटने के बाद केदारनाथ में काफी बड़ी संख्या में पहाड़ों के बीच श्रद्धालु फंस चुके हैं. दरअसल, तेज बारिश कि वजह से हुए भूस्खलन के कारण सभी रास्ते अब बंद हो चुके हैं. आपको बतादें कि भूस्खलन का जो मलबा है वह अब बह रहा है. और इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. ऐसे में अब लगातार SDRF के जो जवान हैं वो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं और मलबे में फसे लोगों का रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थानों में ले जा रहे हैं.
जारी है Kedarnath Rescue Operation
जानकारी के मुताबिक, देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन (Kedarnath Rescue Operation) चलाते हुए केदारनाथ यात्रा के मार्ग पर फंसे यात्रियों को SDRF उत्तराखंड के जवानों ने रेस्क्यू करने के लिए मुनकटिया क्षेत्र से लगभग 450 यात्रियों को सही सलामत सोनप्रयाग पहुंचाया. वहीं अबतक 2200 से ज्यादा यात्रियों को सही सलामत पैदल मार्ग से निकाला जा चुका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
इसी बीच आपको बतादें कि 50 लोगों का ग्रुप मुंबई से चार धाम यात्रा पर निकला था. और केदारनाथ से दर्शन करके लौटते वक्त सारे लोग वहीं फंस गए थे. और इन सभी लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था. लेकिन इस ग्रुप के 18 लोग अभी वहीं फंसे हुए हैं. सभी लोगों को रेस्क्यू करके सेरसी में रखा गया है. बाकि लोगों को भी रेस्क्यू करके सेरसी हेलीपैड पर ले जाया जा रहा है. सुबह से लेकर अभी तक 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर दिया गया है. गौरीकुंड और सोनप्रयाग में सभी फंसे लोगों को प्राथमिकता के आधार पर वहां से लाया जा रहा है. जिसमे यह कोशिश की जा रही है कि बच्चों और महिलाओं को सबसे पहले रेस्क्यू किया जाए है.