Business

Gold Rate Update: सोने ने फेस्टिवल में लगाई छलांग, आखिर क्या दिखा MCX पर ट्रेंड, जाने प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Rate Update: शुक्रवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है. सोने के दाम में भू-राजनीतिक तनाव, फेस्टिवल डिमांड और दूसरे कारणों से तेजी का देखने को मिल रही है. लगातार बहुमूल्य धातुओं में चमक बढ़ती नजर आ रही है. goodeturns के अनुसार, 24 कैरेट सोने का भाव भारत में 4 अक्टूबर 2024 को बीते हुए सत्र के मुकाबले 110 रुपये से बढ़कर ₹77,560 प्रति 10 ग्राम हो चूका है.

इसी क्रम में, बीते सत्र की तुलना में 22 कैरेट सोने का भाव अब 100 रुपये महंगा हो गया और ₹71,100 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. इस प्रकार, 80 रुपये तेज होकर 18 कैरेट सोने के दाम (Gold Rate Update) अब ₹58,170 प्रति 10 ग्राम हो चुके हैं. ऐसे में आज चांदी के दाम में कोई बदलाव होते नहीं दिखाई दिए. पहले की तरह ही इस समय ₹95,000 प्रति किलोग्राम के दाम पर चांदी कारोबार कर रही है.

क्या दिखा MCX पर ट्रेंड

शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 दिसंबर 2024 के लिए सुबह 10 बजकर 16 मिनट पर सोने का भाव 0.17% की तेजी के साथ करीब ₹76,370 प्रति 10 ग्राम देखा गया है. इस प्रकार, चांदी (Gold Rate Update) का वायदा भाव 5 दिसंबर के लिए 0.29% की उछाल के साथ अब ₹93,249 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

सोने का भाव 10 दिनों में 1100 रुपये बढ़ा

goodeturns के अनुसार, सोने के भाव में भारत में बीते लगभग 10 दिनों में करीब 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो गयी है. आपको बता दें कि इससे पहले यानि 24 सितंबर 2024 को भी 22 कैरेट सोने (Gold Rate Update) की कीमत 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो कि 71,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आज पहुंच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button