Excise Policy Scam Case में BRS नेता के.कविता को लगा झटका, आज केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला
Excise Policy Scam Case: सोमवार को बीआरएस नेता के.कविता (K. Kavita) को कोर्ट से एक जोरदार झटका लगा है. दरअसल, कविता की दिल्ली आबकारी नीति केस (Excise Policy Scam Case) में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई अब 7 अगस्त 2024 तक के लिए स्थगित कर दी है. आपको बतादें कि कविता जो की तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी है उनके वकील ने कोर्ट से बहस के लिए वक्त मांगा है. दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े हुए सीबीआई मामले में उन्होंने डिफॉल्ट जमानत मांगी है.
आज केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला
सीबीआई के द्वारा Excise Policy Scam Case में की गई गिरफ्तारी और इस मामले में नियमित जमानत की मांग करने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाने वाला है.
दरअसल, सीबीआई के द्वारा की गई गिरफ्तारी को केजरीवाल ने चुनौती दी है. आपको बतादें कि सीबीआई की टीम ने इस मामले (Excise Policy Scam Case) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 26 जून 2024 को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरेस्ट किया था.
8 अगस्त तक CBI मामले में न्यायिक हिरासत में हैं केजरीवाल
जानकारी के अनुसार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने Excise Policy Scam Case से जुड़े सीबीआई मामले में 25 जुलाई को अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी थी. फिलहाल वह ईडी तथा सीबीआई दोनों मामलो में ही न्यायिक हिरासत में दिल्ली के तिहाड़ जेल में हैं.
ईडी मामले में मिल गई अंतरिम जमानत
आपको बतादें कि केजरीवाल को मनी लॉड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत अब मिल चुकी है. बीआरएस नेता के. कविता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया इसी मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं.