Israel launches Gaza airstrike: इजरायल ने किया गाजा में हवाई हमला; खान यूनिस में 40 मौतें, 65 लोग घायल
Israel launches Gaza airstrike: गाजा में किये गए इजरायली हवाई हमले में करीब 40 लोगों की मौत होने की खबर सामने आयी है. इसके अलावा लगभग 65 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी साझा की है. आपको बता दें कि इजरायल ने मंगलवार को फिलिस्तीनी क्षेत्र के दक्षिण में एक मानवीय क्षेत्र पर हमला किया. ऐसे में इजरायल की सेना का यह कहना है किइस इलाके व क्षेत्र में हमास कमांड सेंटर को उसने निशाना बनाया है.
बताया जा रहा है कि यह हमला (Israel launches Gaza airstrike) गाजा के खान यूनिस शहर के अल-मवासी इलाके में इजरायली सेना ने किया है. जानकारी के लिए बता दें कि यह वही इलाका है जिसको युद्ध शुरू होने पर इजरायल की सेना ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया था. यहां पर फिलिस्तीनियों ने हजारों की संख्या में शरण ले रखी है.
4 मिसाइलों से हुआ हमला
डॉक्टरों और स्थानीय लोगों ने यह बताया कि खान यूनिस के पास अल-मवासी में एक टेंट कैंप में हमला (Israel launches Gaza airstrike) किया गया है. शिविर विस्थापित फिलिस्तीनियों से यह भरा हुआ है. गाजा नागरिक आपातकालीन सेवा के अनुसार, 20 टेंटों में आग लग चुकी है. वहीं 9 मीटर (30 फुट) तक इजरायली मिसाइलों ने गहरे गड्ढे बना दिए हैं. घायल हुए 65 लोगों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
आतंकियों को निशाना बनाया– इजरायल
इजरायली सेना ने कहा कि खान यूनिस में उसने मानवीय क्षेत्र के अंदर स्थित एक कमांड व नियंत्रण केंद्र के अंदर काम कर रहे हमास के आतंकवादियों पर हमला किया है. लेकिन इजरायल (Israel launches Gaza airstrike) के आरोपों से हमास ने इनकार किया है.
यह साफ झूठ है- हमास
एक बयान में हमास ने कहा कि, “यह एक साफ झूठ है. इसका मकसद इन घृणित अपराधों को सही ठहराना है. कई बार हमने इनकार किया है कि सभाओं में उसके कोई भी सदस्य नागरिक मौजूद नहीं हैं और न ही इनका सैन्य मकसद से इस्तेमाल कर रहे हैं.”