Election Commission Briefing: महाराष्ट्र, झारखंड में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की दोपहर 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
Election Commission Briefing: आज चुनाव आयोग महाराष्ट्र व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर सकता है. इसी विषय में आज दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है. मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और झारखंड में नवंबर के दुसरे या फिर तीसरे हफ्ते में विधानसभा के चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.
आपको बता दें कि प्रेस कांफ्रेंस होने की सूचना चुनाव आयोग ने खुद पत्र के जरिए दी है जिसमें ये बताया गया है कि राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आज दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस (Election Commission Briefing) होनी है और इसमें चुनाव एवं मतगणना की तारीख का चुनाव आयोग ऐलान करने वाला है. जानकारी यह भी है कि आज UP के उपचुनाव की तारीख की भी घोषणा की जा सकती है.
26 नवंबर को खत्म हो जाएगा महाराष्ट्र सरकार का कार्यकाल
26 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र में वहीं 29 दिसंबर 2024 को झारखंड में सरकार का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड में विधानसभा की 81 सीटों और महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव (Election Commission Briefing) होने जा रहे हैं. सरकार के कार्यकाल खत्म होने से 45 दिन पहले हर बार चुनाव आयोग आचार संहिता लागू करता है. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार के कार्यकाल में अब सिर्फ 40 दिन ही शेष बचे हैं.
कई त्योहारों को ध्यान में रखकर होगी तारीखों की घोषणा
चुनाव आयोग दिवाली और छठ जैसे कई त्योहारों को ध्यान में रखते हुए चुनाव (Election Commission Briefing) की तारीखों का ऐलान करने वाला है. जैसा कि सब जानते हैं कि इस बार दिवाली 29 अक्टूबर 2024 से लेकर 3 नवंबर 2024 तक हैं वहीं झारखंड में छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है. इस बीच महाराष्ट्र में काम करने वाले लगभग सभी बिहारी वोटर्स अपने-अपने घर चले जाते हैं. इसके अलावा देव दीपावली भी नवंबर में ही है. यही कारण है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते के अंत में चुनाव आयोग चुनावों को शुरू कर सकता है. ताकि प्रवासी मतदाताओं को त्योहारों के बाद अपने घर से वापस आने का वक्त मिल सके.