PM Modi Rally Updates: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और कटरा में आज पीएम की होगी रैली, सुरक्षा के हैं भारी इंतजाम
PM Modi Rally Updates: जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है. लगभग 59 प्रतिशत मतदान 24 सीटों पर हुआ जो की पिछले 7 चुनावों में सबसे ज्यादा मतदान है. सभी राजनीतक दल अब दूसरे चरण की तैयारियों में लग चुके हैं. वहीं इसी क्रम में आज यानि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर व कटरा क्षेत्र में अपनी 2 रैलियों को संबोधित करने जा रहे हैं जिसमे वह पार्टी की प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के लिए काफी ज्यादा सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं.
घाटी में जारी है पहली चुनावी रैली
आज प्रधानमंत्री मोदी श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में चुनावी रैली (PM Modi Rally Updates) कर रहे हैं. जिसके बाद 3 बजे करीब वह कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भी एक चुनावी रैली करने वाले हैं. दरअसल, पीएम मोदी की विधानसभा चुनाव के लिए घाटी में आज पहली रैली होने वाली है. पीएम मोदी ने इससे पहले जम्मू के डोडा में 14 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की रैली को संबोधित किया था.
आखिर कब हैं चुनाव?
तीन चरणों के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर में चुनाव (PM Modi Rally Updates) होने हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तीन चरणों में जो पहले चरण का मतदान है वो 18 सितंबर को, वहीं 25 सितंबर को दूसरे चरण का मतदान और 1 अक्टूबर को तीसरे चरण का मतदान होना है. इसके बाद 8 अक्टूबर को