Diwali Gift by Railway Minister: दिवाली और छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा
Diwali Gift by Railway Minister: देश में त्योहारी सीजन की शुरुआत सिर्फ कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है. त्यौहार को लेकर सभी लोग तैयारियों में जुट गए है. कुछ ही दिनों में दुर्गा पूजा(Durga Puja) की शुरुआत होगी उसके बाद शुरू होगा साल का सबसे बड़ा योहार दिवाली (Diwali) और छठ पूजा(Chhath Puja). घर से दूर रह रहे लोग दिवाली और छठ पूजा के लिए अपने अपने घर अवश्य जाते है. उनको दिवाली के लिए लम्बा सफर करना पड़ता है, खास कर ट्रेनों में बेहद ही बड़ी भीड़ देखने को मिलती है. उनके सफर को आसान करने के लिए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने आज एक घोषणा की है.
दरअसल तोहार के दौरान रेलवे स्टेशन पर लोगो की खचाखच भीड़ देखने को मिलती है. ट्रैन में धक्के खाते हुए लोग अपने घर त्यौहार मनाने जाते है. यह सब परेशानी को देखते हुए रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कई बड़ी घोषणाएं की है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि, ”आगामी त्योहारी सीजन में रेलवे की ओर से 108 ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाई गई है. रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिवाली और छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों के लिए 12,500 कोच मंजूर कर दिए गए हैं.
Railway Minister Ashwini Vaishnaw says, “This festive season, General Coach increased in 108 trains. 12,500 coaches sanctioned for Chhath puja and Diwali special trains. In 2024-25, a total of 5,975 trains have been notified till today. This will facilitate more than 1 crore… pic.twitter.com/Xxe3MpRZ43— ANI (@ANI) September 27, 2024
उन्होंने आकड़े बताते हुए कहा कि, साल 2024-25 में आज तक कुल 5,975 ट्रेनें नोटिफाई की गई हैं. इससे 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को पूजा की भीड़ के दौरान आराम से सुरक्षित घर जाने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने पिछले साल 2023-24 में हुए त्योहारी स्पेशल ट्रैन को लेकर बताया कि उस समय 4,429 विशेष ट्रेनें चलाई गई थी.