US Presidential Election Updates: ट्रंप से कई सर्वेक्षणों में आगे निकलीं कमला हैरिस, करीबी है यह मुकाबला
US Presidential Election Updates: नवंबर में अमेरिका में होने जा रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव अब काफी नजदीक आ चुके है, तो ऐसे में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) के बीच का मुकाबला काफी ज्यादा दिलचस्प होता नजर आ रहा है. आपको बता दें कि इस बीच हुए एक सर्वे में ये पाया गया है कि अपने प्रतिद्वंदी व रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस एरिजोना, पेंसिल्वेनिया और मिशिगन जैसे बहुत से राज्यों में आगे हैं. दरअसल, यह जानकारी अलग-अलग सर्वेक्षणों में दी गई है.
आपको बता दें कि ‘यूगोव’ और ‘यूमास लोवेल’ की ‘सेंटर फॉर पब्लिक ओपिनियन’ के द्वारा जारी किए गए एक नये सर्वेक्षण के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप (US Presidential Election Updates) से अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने हैरिस मिशिगन में आम बढ़त बनाई हुई है. वहीं ‘यूमास लोवेल पॉलिटिकल साइंस’ के ‘असिस्टेंट प्रोफेसर’ एवं ‘सेंटर फॉर पब्लिक ओपिनियन’ के ‘एसोसिएट डायरेक्टर’ रोड्रिगो केस्ट्रो कॉर्नेजो ने यह बात कही कि, ‘‘उपराष्ट्रपति का इस राज्य के सर्वेक्षण में बढ़त बनाना उनके लिए काफी अच्छी खबर है.’’
कॉर्नेजो ने आगे कहा कि, ‘‘यदि इस अंतर को ट्रंप कम करना चाहते हैं तो ‘ग्रेट लेक्स स्टेट’ में उन्हें काफी मजबूती से लड़ना पड़ेगा.’’ अमेरिका में मिनिसोटा, मिशिगन, एरिजोना, इलिनोइस, पेंसिल्वेनिया, विस्कॉन्सिन, ओहायो, न्यूयॉर्कऔर इंडियाना को ‘ग्रेट लेक्स स्टेट’ कहते हैं.‘
सर्वेक्षण में कितने लोगों का किसको समर्थन
यूमास लोवेल सेंटर फॉर पब्लिक ओपिनियन’ के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, हैरिस को पेंसिल्वेनिया में 48 प्रतिशत लोगों का, वहीं ट्रंप को 46 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला है. इसके अलावा ‘फॉक्स न्यूज’ के एक नए सर्वेक्षण (US Presidential Election Updates) के मुताबिक, हैरिस जॉर्जिया में अपने प्रतिद्वंदी ट्रंप से काफी मामूली बढ़त बनाए हुए हैं, पर वह एरिजोना में थोड़ा पीछे चल रहे हैं.
इसके मुताबिक, हैरिस को जॉर्जिया में 51 प्रतिशत वहीं ट्रंप को 48 प्रतिशत लोगों का समर्थन अबतक मिला है. सर्वेक्षण के मुताबिक, ट्रंप हैरिस से एरिजोना में करीब इतने ही अंतर से आगे हैं. 51 प्रतिशत लोगों का उन्हें समर्थन मिला है, तो वहीं 48 प्रतिशत लोगों का हैरिस (US Presidential Election Updates) को समर्थन मिला है.