Diwali Gift Announcement: छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल दिवाली से पहले राज्य सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते का ऐलान हुआ है. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) ने आज यानि बुधवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है.
आज CM साय ने यहां पत्रकारों से यह कहा है कि दिवाली का त्योहार काफी नजदीक है तो ऐसे में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का उनकी सरकार ने फैसला लिया है जिससे यह केंद्र सरकार के एकदम बराबर हो जाए.
3.90 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार के लगभग 3.90 लाख कर्मचारियों को इस फैसले से फायदा मिलने वाला है. इस साल 1 अक्टूबर से यह बढ़ोतरी (Diwali Gift Announcement) प्रभावी होने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मार्च की शुरुआत में इससे पहले विष्णु देव साय की सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे मूल वेतन का यह 46 प्रतिशत हो गया था.
जल्द केंद्रीय कर्मियों के लिए भी ऐलान
केंद्र सरकार में दिवाली से पहले काम करने वाले कर्मचारियों को भी जल्द ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का एक शानदार तोहफा (Diwali Gift Announcement) मिलने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 3% का इजाफा केंद्रीय मंत्रिमंडल कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार कर सकती है. यदि ऐसा होता है तो कर्मचारियों को मिलने वाला जो महंगाई भत्ता है वो बढ़कर 53% हो जाएगा.