Election 2024Politics

Breaking News: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण से पहले BJP को बड़ा झटका वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास

Breaking News: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण से पहले BJP को बड़ा झटका वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से लिया संन्यास

Breaking News   VK Pandian: प्रधानमंत्री शपथ ग्रहण से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ा झटका। BJD नेता और पूर्व सीएम नवीन पटनायक के करीबी वीके पांडियन ने राजनीति से लिया संन्यास। जी हाँ ओडिशा से ये बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ वीके पांडियन ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान किया है। सन्यास लेते हुए उन्होंने कहा ‘मैंने खुद को सक्रिय राजनीति से अलग करने का फैसला किया है। अगर मैंने इस यात्रा के दौरान किसी को ठेस पहुंचाई हो, तो मुझे खेद है।

दरअसल वीके पांडियन ने फैसला शर्मनाक हार के बाद ही लिया है। बता दें, वीके पांडियन ने बीजू जनता दल (BJD) की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार गए थे। पूर्व नौकरशाह पांडियन ने एक वीडियो के माध्यम से ये जानकारी देते हुए कहा, ‘राजनीति में शामिल होने का मेरा इरादा केवल नवीन बाबू की सहायता करना था और अब मैं जानबूझकर सक्रिय राजनीति से खुद को अलग करने का फैसला करता हूं।’

 

बता दें वीके पांडियन का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ANI के द्वारा सामने आया है। अचानक से वीके पांडियन का राजनीति से सन्यास BJP के लिए झटका है। वो भी तब जब की आज नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए तीसरी बार शपथ ग्रहण कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button