World

Bangladesh Violence: बांग्लादेश में दहकती हुई हिंसा के भेंट चढ़ा एक एक्टर और उनके पिता, सिंगर का 140 साल पूराना जलाया घर

Bangladesh Violence: इन दिनों बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के विरोध में खूब दंग्गे फसाद हो रहे हैं. इन्हीं दंगों फसादों (Bangladesh Violence) के चलते भड़की हुई भीड़ ने कई लोगों के घरों में आग लगा दी, तो कहीं किसी को मौत के घाट उतार दिया. अब उन दंग्गों फसादों नें एक दहकती हुई हिंसा का रूप ले लिया है. जिसके चलते वहीं के एक मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर पिता ने जान गवा दी.

बता दें कि इन दिनों बंग्लादेश में खूब हिंसा भड़की हुई है. बंग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का विरोध कर रहे लोग जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके चलते वहां पर रह रहे लोगों की स्थिति बेहद खराब चल रही है. बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा वहां पर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. उनके कई जगह बने हुए मंदिरों को तोड़ दिया गया और हिंदुओं के घरों में घुसकर लूटपाट कर उनके घरों में आग लगा दी जा रही है.

इस हिंसा के चलते हसीना शेख को भी अपनी जान बचा कर वहां से भारत की और रवाना होना पड़ा. इस बढ़ती हुई हिंसा को रोकने के लिए नोबेल पुरस्कार विजेता रह चुके मोहम्मद यूनुस(Mohammad Yunus) को बांग्लादेश अंतरिम सरकार का प्रमुख बना दिया गया है. जिसकी जानकारी मंगलवार की रात को राष्ट्रपति शहाबुद्दीन(Shahabuddin) ने दी थी लेकिन इसके बावजूद भी बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही हैं और भी बढ़ती ही जा रही हैं.

बांग्लादेश में एक्टर की भीड़ ने की हत्या

बांग्लादेश में हसीना शेख की सरकार के विरोध में बढ़ रही हिंसा के चलते वहां से जगह-जगह आग लगने, तोड़फोड़ और मारपीट करने की घटनाओं की सूचना मिल रही हैं. अभी हाल ही में आई एक खबर में बताया गया है कि जो अभिनेता की हत्या हुई है वो वहां का काफी फेमस एक्टर है जिसका नाम शांतनु (Shantanu) है.

जब अभिनेता और उसके पिता अपने घर जा रहे थे तो उस वक्त उनका सामना हिंसा कर रही भीड़ से हुई. जिसके बाद भीड़ नें उन पर हमला कर दिया. पहले तो दोनों ने भीड़ पर गोली चलाकर अपने आपको बचाने की कोशिश की फिर बाद में भीड़ ने आक्रोश में आकर उन दोनों की हत्या कर दी.

इस सिंगर का जलाया 140 साल पूराना घर

बता दें कि हिंसा के चलते कई लोगों के मरने की खबर आ रही है तो कहीं लूटपाट करने की खबर सामने आ रही है. इसी के चलते एक और खबर सामने आई हैं जिसमें बताया जा रहा है कि इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने बांग्लादेश के मशहूर सिंगर राहुल आनंद के घर में जबरन घुसकर उनके घर में तोड़-फोड़ की और लूटपाट की, जिसके बाद घर में आग लगा दी.

सिंगर राहुल आनंद का घर जिसमें कट्टरपंथियों ने आग लगाई थी वो घर 140 साल पुराना बताया जा रहा है हालांकि जब उनके घर में भीड़ घुसी थी हिंसा करने के लिए तो उससे पहले ही वो अपनी पत्नि और बेटे के साथ भाग गए थे. जिसके चलते वो भीड़ के हाथों आने से बच गए.

मृतक एक्टर और पिता पर दर्ज थे ये केस

हिंसा में भड़की भीड़ ने अक्रोश में आकर फेमस अभिनेता शान्तो और उनके पिता की मार-मार कर दोनों की हत्या कर दी. बता दें कि अभिनेता शान्तो के पिता सलीम खान एक मुजीबुर रहमान पर आधारित बनाई गई फिल्म के प्रोड्यूसर रहे चुकी हैं. सुनवाई में आ रहा है कि इन दोनों बेटे और पिता पर कई केस भी दर्ज हैं.

इन केसो में एक केस था जिसमें इन दोनों को चांदपुर समुद्री सीमा के पद्मा-मेघना नदीं से अवैध तरीके से रेत का खनन करने के केस में कोर्ट ने दोषी करार दिया था. इसी के दौरान सलीम को जेल भी जाना पड़ा था और इसी के साथ इनके पिता के ऊपर भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में केस भी चल रहा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button