Uncategorized

Baba Vanga ने 2024 में इंसानो को लेकर की थी खतरानक भविष्यवाणी, भविष्यवाणी हो रहा अब सच

Baba Vanga ने 2024 में इंसानो को लेकर की थी खतरानक भविष्यवाणी, भविष्यवाणी हो रहा अब सच

दुनिया में भविष्यवाणी करने वालों के बारे में आपने बहुत सुना होगा. हो सकता है कि आप भविष्यवाणी करने वाले कुछ लोगो के बारे में जानते भी हों, लेकिन क्या आपने बाबा वेंगा (Baba Vanga) का नाम सुना है. अगर नहीं सुना तो आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे बाबा वेंगा के बारे में, जिन्होंने कुछ समय पहले ही साल 2024 को लेकर कुछ भविष्यवाणी की थी जो की आज सच साबित होती हुई दिखाई दे रही है.

कौन हैं बाबा वेंगा ?

बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्टेरोवा (Vangeliya Pandeva Gushterova) था, जो कि 3 अक्टूबर 1996 में उस्मानी साम्राज्य (Ottoman Empire) में जन्मे थे. बाबा वेंगा कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला हैं. इन्होने 12 साल की उम्र में अपनी आँखे खो दी थी. इसके बावजूद भी वो ऐसी चींजो की भविष्यवाणी की थी जिसे सुन कर आप भी दंग रह जाएंगे। यह वहीं बाबा वेंगा हैं जिन्होंने अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की सटीक भविष्यवाणी की थी.

सभी का मानना है कि बाबा वेंगा की भविस्यवाणी अक्सर सही साबित होती है. इन भविष्यवाणियों के बीच बाबा वेंगा ने एक भविस्यवाणी साल 2024 को लेकर भी की, जिसमे उन्होंने कहा था कि 2025 में दुनिया के खत्म होने की शुरुआत होगी इसी के साथ ही 3797 में धरती के खत्म होने की और 5079 तक दुनिया की पूरी तरह से तबाह होने की भविस्यवाणी बाबा वेंगा ने की थी. इस भाविस्य्वाणी में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता चलेगा लेकिन उनकी एक भविष्यवाणी 2024 को लेकर है जो की सच साबित होते हुए दिखाई दे रही है.

2024 को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

इस साल को लेकर बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि, 2024 में इंसानो को बहुत साड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा जिनमे उनकी जानें भी जाएंगी. आइये जानते हैं ये कौन सी मुश्किलें है जिनसे इंसान 2024 में परेशान होने वाला हैं.

1. मौसम

बाबा वेंगा के मुताबिक, 2024 में इंसानों की सबसे बड़ी मुसीबत मौसम होने वाला है. जैसे कि, भीषण गर्मी, बारिश में बढ़ोतरी, खतरनाक तूफ़ान और ओला पड़ने वाली सर्दी. बाबा वेंगा ने मौसम को लेकर ये सारी भविष्यवाणी की थी जो की आज सच होती हुई दिखाई दे रही है. इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और बारिश के साथ तूफ़ान की खबरे लगातार आप तक पहुंच ही रही है.

2. साइबर हमले में बढ़ोतरी

बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2024 में साइबर हमले भी बढ़ते हुए दिखेंगे. जिसके कारण इंटरनेट पर ग्लोबल सिक्योरिटी के लिए खतरा बढ़ेगा, लोगों की प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ होगा और दुनिया के कई देशों के अहम इंफ्रास्ट्रक्चर पर निशाना भी साधा जाएगा.

3. आर्थिक संकट

बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2024 में दुनिया में आर्थिक संकट भी बढ़ने वाला हैं. जैसा की आपको पता है पाकिस्तान समेत दुनिया के कई ऐसे देश हैं जो इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. जिसमे अमेरिका, यूके और जापान जैसे विकसित देशों का नाम शामिल है.

4. आतंकवाद

बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2024 में दुनिया में आतंकवाद बढ़ेगा. इस बात की सच्चाई आप ऐसे जान सकते है कि इस समय पाकिस्तान में आए दिन ही आतंकी हमले हो रहे हैं. और कई ऐसे देश है यूरोप और अफ्रीकी देश जैसे जहाँ आतंकवाद बढ़ता ही जा रहा है.

5. बायोलॉजिकल हथियारों की टेस्टिंग

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2024 में बायोलॉजिकल हथियारों की टेस्टिंग होगी. बता दें कोरोना महामारी को बायोलॉजिकल हथियार ही कहा जाता है. ऐसे ही और महामारी की आशंका जताई गयी है।

6. मेडिकल साइंस में सफलता

बाबा वेंगा के मुताबिक साल 2024 में मेडिकल साइंस में बड़ी खोज की जाएगी. ये भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है क्योंकि यूके में फेफड़ों के कैंसर की वैक्सीन पर काम चल रहा है तो वहीं रूस में भी कैंसर की कैंसर की वैक्सीन पर काम जारी हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button