Baba Siddique Funeral: बाबा सिद्दीकी का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, CM शिंदे ने आरोपी को लेकर दिया बड़ा बयान
Baba Siddique Funeral: मुंबई के बांद्रा ईस्ट में शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति ने अजित पवार के नेतृत्व वाली NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की गोली मार कर हत्या कर दी. आज बाबा सिद्दीकी का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया है. मुंबई के बड़ा कब्रिस्तान में उनके अंतिम संस्कार के दौरान NCP नेता छगन भुजबल, प्रफुल्ल पटेल और ख़ुद अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इस दौरान, बाबा सिद्दीकी की हत्या का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के साथ सामने आने के बाद महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) का इस ख़बर पर एक बड़ा बयान आया है.
CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ”चाहे वो बिश्नोई गैंग हो या कोई भी अंडरवर्ल्ड गैंग, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.” बाबा सिद्दीकी के कातिलों पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में आगे कहा, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है. तीसरा आरोपी अभी फरार है. उसे भी मुंबई पुलिस द्वारा जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा. जिन लोगों को लगातार धमकियां मिल रही हैं. उनकी सुरक्षा की पूरी ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है. सरकार अपनी ज़िम्मेदारी निभाएगी.
दूसरी ओर, पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी प्रवीण लोनकर (Praveen Lonkar) को गिरफ़्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने जानकारी दी है कि प्रवीण, शुभम लोनकर (Shubham Lonkar) का भाई है. प्रवीण लोनकर उन साज़िशकर्ताओं में से एक है. जिसने शुभम लोनकर के साथ मिलकर धर्मराज कश्यप (Dharamraj Kashyap) और शिव कुमार (Shiv Kumar) को साज़िश में शामिल किया था. बता दें, गुरमेल सिंह, धर्मराज कश्यप और शिव कुमार कथित तौर पर बाबा सिद्दीकी की हत्या के शूटर्स हैं. धर्मराज को गुरमेल सिंह के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है और शिव कुमार अभी भी फरार है.
आरोपियों को कोर्ट में किया गया पेश
गिरफ़्तार किए गए दोनों आरोपी शूटर्स को 13 सितंबर को मुंबई के एक कोर्ट में पेश किया गया. जहां एक आरोपी ने खुद को नाबालिग बताया है. हालांकि, कोर्ट में उसके इस दावे के ख़िलाफ़ सबूत भी पेश किया गया है. मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट ने बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में आरोपी गुरमेल सिंह को 21 अक्टूबर तक मुंबई क्राइम ब्रांच की हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने दूसरे आरोपी धर्मराज को ऑसिफिकेशन टेस्ट कराने के बाद उसे दोबारा पेश करने का भी आदेश दिया है.
कौन हैं बाबा सिद्दीकी ?
बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक रहे हैं और वह इसी साल कांग्रेस पार्टी छोड़ कर अजीत पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी में शामिल हुए थे. उनके बेटे जीशान सिद्दीकी (Zeeshan Siddiqui) वर्तमान में बांद्रा पूर्व से कांग्रेस विधायक हैं. बाबा सिद्दीकी महाराष्ट्र सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.