Maharashtra government’s decisions: महाराष्ट्र सरकार ने लिए 2 बड़े फैसले, बाइक-कार टोल टैक्स मुंबई के इन 5 बूथ पर हुआ माफ
Maharashtra government’s decisions: राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने 2 खास निर्णय लिए हैं. निर्णय के अनुसार लाइट मोटर व्हीकल (कार व उससे छोटे वाहन) का मुंबई के 5 टोल नाका पर अब टैक्स माफ कर दिया गया है. जो कि सोमवार यानि 14 अक्टूबर रात 12 बजे से लागू कर दिया जायगा.
इसके अलावा बैठक में महाराष्ट्र स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी का भी नाम बदलने का फैसला (Maharashtra government’s decisions) लिया गया है. इस यूनिवर्सिटी का नाम अब से रतन टाटा के नाम से जाना जाएगा. जैसा कि सब जानते हैं 9 अक्टूबर 2024 देर रात को 86 वर्षीय रतन टाटा का निधन हुआ था. रतन टाटा एक ऐसे इंसान थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश को और बेहतर बनाने तथा भारत को अपनी एक नई पहचान दिलाने में लगा दिया था. यही कारण है कि उनके निधन के बाद यह फैसला उनकी स्मृति में लिया गया है.
क्यों लिया गया टोल माफी का फैसला?
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भूसे ने यह बताया कि “आज महाराष्ट्र सरकार की मंत्रिमंडल बैठक में एक बड़ा ही अहम फैसला लिया गया है. मुंबई के 5 टोल नाकों (ऐरोली, वाशी, ठाणे, मुलुंड, दहिसर) पर लाइट व्हीकल का टोल (Maharashtra government’s decisions) अब माफ कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 45 रुपए व 75 रुपए का शुल्क लगता था, जो कि साल 2026 तक लागू था. इन रास्तों पर लगभग 3.5 लाख वाहन आते-जाते रहते थे.
लगभग 70 हजार भारी वाहन इनमें थे वहीं 2.80 लाख हल्के वाहन भी थे. यह फैसला (Maharashtra government’s decisions) रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इस टोल माफी फैसले का लाभ 2 लाख 80 हजार कार या फिर उससे भी छोटे वाहनों को मिलेगा. काफी लंबे वक्त से लोगों की यह मांग थी कि टोल को माफ किया जाए तो सरकार ने लोगों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए टोल माफी का फैसला लिया है.
चुनाव से पहले लिया खास फैसला
अगले महीने महाराष्ट्र में चुनाव पूरे होने हैं और ऐसे में चुनाव आयोग जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. अनुमान है कि सोमवार 14 अक्टूबर के दिन ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र एवं झारखंड में चुनाव आयोग आगामी चुनाव की घोषणा कर सकता है. वहीं शिंदे सरकार ने इससे ठीक पहले यह अहम फैसला (Maharashtra government’s decisions) लिया है. आपको बता दें कि महाराष्ट्र की जो मौजूदा सरकार है उसका कार्यकाल 26 नवंबर 2024 को खत्म होने वाला है इसके अलावा चुनाव आयोग का कहना यह है कि राज्य में इससे पहले ही चुनाव पूरे हो जाएंगे.