Announcement of By-elections 2024: भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए निर्देश, उपचुनाव की हुई घोषणा, 3 सितंबर से होंगे चुनाव
Announcement of By-elections 2024: राज्यसभा की 12 रिक्त सीटों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने अब अधिसूचना जारी कर दी है. आपको बतादें कि 3 सितंबर को यह चुनाव होने वाले हैं. वहीं नामांकन वापस लेने की जो आखिरी तारीख है वो 26 और 27 अगस्त 2024 है. ऐसे में नामांकन 14 अगस्त 2024 से दाखिल किए जा सकते हैं. और नामांकन दाखिल करने की जो आखिरी तारीख है वो 21 अगस्त 2024 है. और 22 अगस्त 2024 को नामांकन पत्रों की जांच की जायगी.
इन राज्यों में चुनाव होंगे
आपकी जानकारी के लिए आपको बतादें कि महाराष्ट्र और असम में दो सीट, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और त्रिपुरा में एक-एक सीट पर राज्यसभा उपचुनाव (Announcement of By-elections 2024) होगा. इसके अलावा, असम, हरियाणा, राजस्थान, ओडिशा और मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के जीतने की उम्मीद है और इसकी वजह यह है कि भाजपा की सरकार इन राज्यों में है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में संख्या बल है.
लोकसभा सांसद चुने गए ये राज्यसभा सदस्य
लोकसभा के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, मीसा भारती, दीपेंद्र हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और बिप्लब कुमार देब सहित मौजूदा सदस्यों के चुने जाने की वजह से राज्यसभा (Announcement of By-elections 2024) की दस सीटें खाली हो व्हकि हैं. हालाँकि सदस्यों के इस्तीफा देने के कारण दो सीटें खाली हो गयी हैं.